विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2022

दूल्हे के विदेशी दोस्तों ने शादी पर कर दिया कुछ ऐसा काम, लोग बोले- ऐसे दोस्त हों तो देसी की क्या जरूरत...देखें Video

शादी पर भारतीय दूल्हे के विदेशी दोस्तों ने कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दूल्हे के विदेशी दोस्तों ने शादी पर कर दिया कुछ ऐसा काम, लोग बोले- ऐसे दोस्त हों तो देसी की क्या जरूरत...देखें Video
दूल्हे के विदेशी दोस्तों का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

शादी खुशी का मौका होता है. यह एक ऐसा स्पेशल ओकेजन होता है, जब घर के चारों ओर खुशियां बिखरी होती हैं. शादी की रौनक दोस्तों से होती है. अगर शादी में आपके दोस्त ना हों तो फिर कैसी शादी! और फिर दोस्त तो दोस्त होते हैं, फिर चाहे वो देसी हों या विदेशी. शादी में अक्सर आपने दूल्हे के दोस्तों को डांस करते हुए देखा होगा. फिल्मों में भी दूल्हे के दोस्त उसकी शादी पर जमकर डांस करते हुए दिखाई देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें भारतीय दूल्हे के कुछ विदेशी दोस्त एक बॉलीवुड गाने पर मस्ती में डांस कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो में दूल्हे के अंग्रेज दोस्त 'देसी बॉयज' गाने पर शेरवानी पहन बड़े ही शानदार तरीके से डांस कर रहे हैं. उनका यह डांस देखने में बहुत फनी है. उनके डांस मूव्स को देखने के बाद लोगों का हंसते हंसते बुरा हाल हुआ जा रहा है. वीडियो के ऊपर कैप्शन लिखा गया है, "जब आपके नॉन इंडियन बेस्ट फ्रेंड्स इस तरह के हों तो आपको बारात को लीड करने के लिए देसी दोस्तों की जरूरत नहीं पड़ती". 

इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने इस पर ताबड़तोड़ अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'जस्ट प्योर एन्जॉयमेंट', तो एक अन्य ने लिखा है, 'मुझे भी अपनी शादी पर ऐसे ही डांस करने वाले दोस्त चाहिए". इस तरह से कमेंट्स के जरिए लोग इस वीडियो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. 

ये भी देखें: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए कृति सेनन और कार्तिक आर्यन, दिखा अलग अंदाज


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Groom Wedding, Groom Friends Dance, Groom Friends Dance Video, Groom Foreigners Friends Dance Viral Video, Foreigners Dance Indian Wedding, Foreigners Dancing On Bollywood Song, Foreigners Freinds Desi Boys, दूल्हे के दोस्तों का डांस, दूल्हे के विदेशी दोस्तों का डांस, दूल्हे के दोस्तों का फनी डांस, Groom Foreigner Freinds Dance Indian Wedding, Viral Video, Viral Indian Wedding Dance Video, Desi Boys, Groom Friends Funny Dance, Foreigners Dance Bollywood Song
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com