वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल (World Cup 2023 Final:) में पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम का पहला विकेट गिर गया है, जिसके चलते क्रिकेट फैंस को गहरा झटका लगा है. दरअसल, मिटशैल स्टार्क ने शुभमन गिल को आउट कर दिया है. वहीं इसी के साथ सोशल मीडिया पर क्रिकेटर के गेम की चर्चा भी शुरु हो गई है. जबकि सारा तेंदुलकर का जिक्र भी सोशल मीडिया पर हो गया है. दरअसल, एक यूजर ने लिखा, गिल के खराब परफॉर्मेंस को देखने के बाद सचिन तेंदुलकर ने सारा को अगले छह महीने तक संयम बरतने की सख्त हिदायत दी है.
After seeing Gill's terrible performance, Sachin Tendulkar has strictly instructed Sara to practise abstinence for next six month.#INDvsAus #INDvsAUSfinal
— Abdullah Khan (@FreePalestineYO) November 19, 2023
दूसरे यूजर ने लिखा, गिल के पास केवल एक ही काम था. बस एक काम. सिंगल लें, रोहित को स्ट्राइक दें. बस इतना ही. और वह इसमें असफल रहे. बेहद दुःख की बात!! वह तैयार नहीं है. वैसे भी वह पहली ही गेंद पर आउट हो गए, अगर पिच थोड़ी तेज़ होती.
#Gill had only ONE job. Only ONE job.
— ABHIJEET SINGH (@aksiiita06) November 19, 2023
Take single: Give strike to Rohit. That's all.
And he failed in that.
What a disappointment!!
The kid isn't ready.
He was out 1st ball anyway, had the pitch been a bit fast.#INDvsAUSfinal #INDvsAUS #Worldcupfinal2023 pic.twitter.com/VVUPqF27dZ
बता दें, बीते कुछ दिनों से सारा तेंदुलकर की शुभमन गिल से शादी की खबरें जोरों पर है. हालांकि आज तक दोनों ने अपने रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया है. इसी बीच सारा तेंदुलकर वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच देखने के लिए अहमदाबाद पहुंची हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं