विज्ञापन

Ind vs Pakistan मैच के बीच छावा एक्ट्रेस ने पोस्ट किया ये वीडियो, आप भी कहेंगे हमारा भी यही हाल है

India vs Pakistan का रोमांच इस वक्त चरम पर है. पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.

Ind vs Pakistan मैच के बीच छावा एक्ट्रेस ने पोस्ट किया ये वीडियो, आप भी कहेंगे हमारा भी यही हाल है
Ind Vs Pak मैच को लेकर डायना ने किया पोस्ट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इंडिया वर्सेज पाकिस्ताना मैच को लेकर अपनी एक्साइटमेंट शेयर की है. वीडियो में भले ही एक्साइटमेंट ना दिखे लेकिन अंदर ही अंदर एक गजब तूफान चल रहा है. वही तूफान जो इस वक्त हर क्रिकेट फैन और देशवासी के दिल में होगा. डायना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, शांत दिखने की कोशिश कर रही हूं #Indvspak. इस वीडियो को देखकर हर कोई यही कह रहा है कि हमारे दिल का हाल भी कुछ ऐसा ही है. इस मैच का रोमांच ही इतना कि आज हर किसी की निगाह बस इसी मुकाबले पर टिकी हैं.

 
सोशल मीडिया पर आ रहे कमेंट्स के बीच एक इंस्टा यूजर ने इन्हें औरंगजेब की बेटी बताया. बता दें कि डायना हाल में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा में नजर आई थीं. इस फिल्म में डायना औरंगजेब की बेटी के किरदार में नजर आई थीं. ये फिल्म इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इस फिल्म ने 9 दिन में 286.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

भारत में 8 दिनों के बाद छावा का बॉक्स ऑफिस ब्रेकअप देखें - नेट कलेक्शन (सोर्स: सैकनिल्क) 

शुक्रवार: 31 करोड़ रुपये 
शनिवार: 37 करोड़ रुपये 
रविवार: 48.5 करोड़ रुपये 
सोमवार: 24 करोड़ रुपये 
मंगलवार: 25.25 करोड़ रुपये 
बुधवार: 32 करोड़ रुपये 
गुरुवार: 21.50 करोड़ रुपये 
सप्ताह 1 कुल: 219.25 करोड़ रुपये 
शुक्रवार (दिन 8): 23.5 करोड़ रुपये 
शनिवार (दिन 9): 44 करोड़ रुपये (शुरुआती अनुमान) 
टोटल: 286.75 करोड़ रुपये 

ये फिल्म इस कमाई के साथ विक्की कौशल के करियर की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन चुकी है. फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स से मेकर्स और स्टार कास्ट में खासी खुशी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: