
Imaikkaa Nodigal trailer: साउथ की सुपरस्टार नयनतारा और बॉलीवुड के एक्टर-डायरेक्टर अनुराग कश्यप की जबरदस्त टक्कर
- नयनतारा हैं लीड रोल में
- अनुराग कश्यप भी आएंगे नजर
- जबरदस्त थ्रिलर फिल्म है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
साउथ सिनेमा की सुपरस्टार नयनतारा ऐसी फिल्में कर रही हैं जो कुछ हटकर हैं, और कंटेंट तथा हर मामले में अव्वल हैं. 2017 में उनकी फिल्म 'अराम' आई थी और यह काफी पसंद भी की गई थी. नयनतारा ऐसी फिल्में कर रही हैं जिनमें उनका सॉलिड रोल हो. उनकी अगली फिल्म 'इमाइका नॉडिगल (Imaikkaa Nodigal)' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. नयनतारा, अथर्व और अनुराग कश्यप की इस फिल्म का ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देने वाला है. फिल्म में अनुराग कश्यप एक किलर के किरदार में हैं, और वे नयनतारा को चुनौती देते हैं कि अगर हिम्मत हैं तो रोककर दिखाओ. अनुराग कश्यप बहुत ही खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं.
Karwaan Trailer: ट्रेलर में दिखा इरफान खान का जलवा; लाश, इश्क और जिंदगी की कहानी है 'कारवां'
कपिल शर्मा की पत्नी का आधी रात को हुआ बुरा हाल, इन लोगों ने उठाकर फेंका पानी में और फिर...
'इमाइका नॉडिगल' के साथ डायरेक्टर-एक्टर अनुराग कश्यप तमिल सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं. अनुराग कश्यप फिल्म में बतौर विलेन नजर आएंगे. वैसे अनुराग कश्यप सोनाक्षी सिन्हा की 'अकीरा' में भी विलेन का किरदार निभा चुके हैं. फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था, हालांकि सोनाक्षी सिन्हा की येे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई चमत्कार नहीं दिखा सकी थी.
नयनतारा और अनुराग कश्यप के बीच ये जंग देखनी दिलचस्प होगी क्योंकि ट्रेलर में किलर बने अनुराग कश्यप नयनतारा को चैलेंज करते हैं कि अगर उनमें हिम्मत है तो रोक के दिखाओ और नयनतारा पूरी शिद्दत के साथ उससे टक्कर लेने निकल पड़ती है. नयनतारा ने 2003-04 में मलयालम सिनेमा के साथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. नयनतारा की आने वाली फिल्मों में 'कोलामावू कोकिला' भी शामिल है, जिसका सॉन्ग 'कल्याणा वयासु' यूट्यूब पर ढाई करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस सॉन्ग में भी नयनतारा का सिंपल अंदाज दिल को छू रहा है, और वे कमाल की लग रही हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Karwaan Trailer: ट्रेलर में दिखा इरफान खान का जलवा; लाश, इश्क और जिंदगी की कहानी है 'कारवां'
कपिल शर्मा की पत्नी का आधी रात को हुआ बुरा हाल, इन लोगों ने उठाकर फेंका पानी में और फिर...
'इमाइका नॉडिगल' के साथ डायरेक्टर-एक्टर अनुराग कश्यप तमिल सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं. अनुराग कश्यप फिल्म में बतौर विलेन नजर आएंगे. वैसे अनुराग कश्यप सोनाक्षी सिन्हा की 'अकीरा' में भी विलेन का किरदार निभा चुके हैं. फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था, हालांकि सोनाक्षी सिन्हा की येे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई चमत्कार नहीं दिखा सकी थी.
नयनतारा और अनुराग कश्यप के बीच ये जंग देखनी दिलचस्प होगी क्योंकि ट्रेलर में किलर बने अनुराग कश्यप नयनतारा को चैलेंज करते हैं कि अगर उनमें हिम्मत है तो रोक के दिखाओ और नयनतारा पूरी शिद्दत के साथ उससे टक्कर लेने निकल पड़ती है. नयनतारा ने 2003-04 में मलयालम सिनेमा के साथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. नयनतारा की आने वाली फिल्मों में 'कोलामावू कोकिला' भी शामिल है, जिसका सॉन्ग 'कल्याणा वयासु' यूट्यूब पर ढाई करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस सॉन्ग में भी नयनतारा का सिंपल अंदाज दिल को छू रहा है, और वे कमाल की लग रही हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं