विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2024

Valentine's Day: इस वैलेंटाइन डे अपने महबूब को नहीं कहें आई लव यू, बल्कि बोलें- वो आई नी

Valentine's Day: वैलेंटाइन वीक में हम बता रहे हैं कि आई लव यू ये तीन शब्द अंग्रेजी में तो सबको पता हैं लेकिन इन्हें अलग अलग भाषा में किस तरह कहा जा सकता है.

Valentine's Day: इस वैलेंटाइन डे अपने महबूब को नहीं कहें आई लव यू, बल्कि बोलें- वो आई नी
जानें किस तरह अलग-अलग भाषाओं में कहा जाता है आईलवयू
नई दिल्ली:
Valentine's Day: आई लव यू- इन तीन जादुई अल्फाजों में एक कमाल का जादू है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन शब्दों से ही आप अपने प्यार का इजहार करते हैं. कई बार कामयाबी मिलती है तो कभी निराशा लेकिन एक बार दिल की बात कह दो तो दिल हल्का जरूर हो जाता है. ये तीन शब्द अंग्रेजी में तो सबसे ज्यादा कहे और सुने जाते हैं लेकिन अपनी देसी भाषा हो या कोई विदेशी भाषा ही क्यों ने हो ये हर बोली में हर भाषा में उतने ही खूबसूरत और जादुई लगते हैं. आप पंजाबी, बंगाली या किसी भी भाषा में ये बात कहें सुनने और समझने वाले को उतना ही प्यारा लगेगा. देसी भाषाओं की बात तो ठीक है क्या आप जानते हैं दुनियाभर में अलग अलग भाषाओं में इन तीन अल्फाजों को किस तरह कहा जाता है. अगर नहीं तो अब जान लीजिए. पहले जानिए भारत की अलग अलग भाषाओं में आई लव यू कैसे कहा जाता है.

असमिया

असमिया भाषा में आई लव यू कहना हो तो बोलिए मोई तामक भाल.

बंगाली

बंगाली भाषा में आई लव यू कहना हो तो अमिताभ बच्चन की तरह गाकर भी कह सकते हैं कि अमी तोमा के भालोबाशी.

गुजराती

गुजराती में भी अमिताभ बच्चन के गाने के स्टाइल में ही आप कह सकते हैं आप तने प्रेम करूं छूं.

कोंकड़ी

कोंकड़ी भाषा में आई लव यू कहने के लिए बोलिए हव तुजो मोग कोरता.

मराठी

मराठी हैं या मराठी अंदाज में प्यार का इजहार करना हो तो कहिए मी तुझयवर प्रेम करतो.

विदेशी भाषा में आई लव यू को किस अंदाज में कहा जाता है.

कोरियन

कोरिया की भाषा में प्यार जताने के दो तरीके हैं अगर कैजुअली आई लव यू कहना है तो कहें सारन्घेंग और अगर प्यार विनम्रता से जताना है तो कहें सलंघेयो.

चाइनीज 

चीनी भाषा में प्यार का इजहार करने के लिए कहें 'वो आई नी'.

फ्रेंच

फ्रेंच भाषा में किसी को आई लव यू कहना हो तो जे ऐम (Je t'aime) कहें.

स्पैनिश

स्पैनिश भाषा में आई लव यू कहना बहुत आसान है. आपको बस कहना है ते अमो (Te Amo).

जापानी

जापानी भाषा में आई लव यू कहने के लिए कहें आइशटेमाश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com