
साउथ फिल्मी जगत की जानी-मानी सुपरस्टार शोभना, जिनका पूरा नाम शोभना चंद्रकुमार पिल्लई है. वे 40 सालों से भी ज्यादा समय से फिल्मों में एक्टिव हैं. उन्होंने अब तक करीब 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. शोभना ने कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है, जिसमें बालकृष्ण, वेंकटेश, चिरंजीवी, नागार्जुन, मोहन बाबू, राजेंद्र प्रसाद जैसे कई बड़े स्टार्स शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, शोभना को फिल्मी जगत में लाने का पूरा क्रेडिट हेमा मालिनी की मां, जया चक्रवर्ती को जाता है. उन्होंने शोभना को उनकी मौसी पद्मिनी के साथ में देखा था. पद्मिनी भी एक बहुत ही फेमस एक्ट्रेस थीं. जया चक्रवर्ती ने जैसे ही शोभना को देखा, उन्होंने तुरंत अपना मन बना लिया था कि वे उनको फिल्म इंडस्ट्री में लेकर ही आएंगी. इसके बाद सिर्फ और सिर्फ 14 साल की उम्र में शोभना फिल्म इंडस्ट्री में आ गई थीं. उनकी पहली फिल्म 'अप्रैल 18' थी और उससे ही उन्होंने सबको अपना दीवाना बना लिया था. शोभना को कई नेशनल अवॉर्ड्स भी मिले हैं. साल 1993 में उनको 'मणिचित्रताजु' फिल्म के लिए सम्मानित किया गया था. इसके बाद उनको साल 2001 में 'मित्र माय फ्रेंड' के लिए मिला था. इसके बाद उन्होंने फिल्म में थोड़ा ब्रेक ले लिया था. तो चलिए जानते हैं कैसा रहा है शोभना का जीवन?
क्यों लिया था शोभना ने फिल्मों से ब्रेक?
साल 2020 में शोभना ने फिल्मों से ब्रेक इसलिए ले लिया था, जिससे वो अपनी भरतनाट्यम डांस एकेडमी 'कलार्पना' पर ध्यान दे पाएं. उनकी ये एकेडमी चेन्नई में थी. इसके बाद साल 2024 में शोभना ने एक बहुत ही शानदार कमबैक करते हुए फिल्म 'कल्की 2898 ए.डी.' में एक्टिंग की है. उनके साथ प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी ने भी शानदार काम किया है. वहीं, शोभना की मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल के साथ करीब 15 साल बाद की वापसी भी सभी को नजर आ रही थी. फिल्म 'थुदरम' ने 25 अप्रैल 2025 को रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था.
अब तक नहीं की शोभना ने शादी
बता दें, शोभना इतनी शानदार और बड़ी सुपरस्टार होने के बावजूद उन्होंने शादी नहीं की है. वे 55 साल की उम्र में भी एक सिंगल पर्सन हैं. उन्होंने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि, 'मुझे शादी से कोई परहेज नहीं है, लेकिन शायद टाइम नहीं मिला या फिर सही इंसान नहीं मिला.'
शोभना हैं सिंगल मदर
शोभना ने साल 2011 में एक बच्ची को गोद लिया था. उसका नाम अनंथा नारायणी है. शोभना अपनी बेटी को मीडिया से पूरी तरह से दूर रखना चाहती हैं. साथ ही अपनी बेटी के साथ सोशल मीडिया पर भी फोटो नहीं डालती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं