Housefull 4 में नजर आएंगे बॉबी देओल
नई दिल्ली:
बॉबी देओल की फिल्मों में किस्मत फिर चल निकली है. सलमान खान के साथ 'रेस 3' की शूटिंग वे कर ही रहे हैं, इसके अलावा होम प्रोडक्शन की फिल्म 'यमला पगला दीवाना- फिर से' भी जल्द ही रिलीज के लिए तैयार होने वाली है. 'यमला पगला दीवाना- फिर से' में वे बड़े भैया सनी देओल और पापा धर्मेंद्र के साथ हैं. 'रेस 3' में सलमान खान, अनिल कपूर, जैकलिन फर्नांडिस, साकिब सलीम और डेजी शाह जैसी स्टारकास्ट है और वे फिल्म में गाना गाते, डांस करते और मारधाड़ को अंजाम देते नजर आएंगे. खबर आई है कि बॉबी देओल ने साजिद नाडियाडवाला की 'हाउसफुल 4' साइन कर ली है.
शो से पहले नंबर-1 हुए कपिल शर्मा, लिया इनकम टैक्स ऑफिसर से पंगा...
'हाउसफुल 4' में बॉबी देओल के साथ अक्षय कुमार और रितेश देशमुख भी होंगे. फिल्म पुनर्जन्म पर आधारित होगी और जमकर हंसाएगी. इस सीरीज की तीन हिट फिल्में देने के बाद निर्माता चाहते हैं कि चौथी को हंसी के अगले लेवल पर लेकर जाएंगे और इस रोल में बॉबी परफेक्ट फिट बैठते थे.
कैटरीना कैफ की एक्टिंग से नाखुश हैं आमिर खान? YRF ने दी सफाई
भारतीय क्रिकेट टीम की लकी चार्म बनीं सोनम कपूर, कप्तान के साथ फरमा रही हैं इश्क!
बॉबी देओल इस समय अबू धाबी में 'रेस 3' की शूटिंग कर रहे हैं. उन्होंने भी इस खबर की पुष्टि की है. बॉबी देओल ने कहा है, "मैं दोनों साजिद (प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर साजिद खान) के सात काम करने को लेकर खुश हूं. मैं हमेशा से साजिद नाडियाडवाला के साथ काम करना चाहता था, और आखिर ऐसा हो ही गया. अक्षय और मेरी बेहतरीन दोस्ती है और उनके साथ एक बार फिर काम करना मजेदार होगा. 'हाउसफुल 4' बड़ी फ्रेंचाइजी है और मैं फिल्म की शूटिंग शुरू होने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
शो से पहले नंबर-1 हुए कपिल शर्मा, लिया इनकम टैक्स ऑफिसर से पंगा...
'हाउसफुल 4' में बॉबी देओल के साथ अक्षय कुमार और रितेश देशमुख भी होंगे. फिल्म पुनर्जन्म पर आधारित होगी और जमकर हंसाएगी. इस सीरीज की तीन हिट फिल्में देने के बाद निर्माता चाहते हैं कि चौथी को हंसी के अगले लेवल पर लेकर जाएंगे और इस रोल में बॉबी परफेक्ट फिट बैठते थे.
कैटरीना कैफ की एक्टिंग से नाखुश हैं आमिर खान? YRF ने दी सफाई
भारतीय क्रिकेट टीम की लकी चार्म बनीं सोनम कपूर, कप्तान के साथ फरमा रही हैं इश्क!
बॉबी देओल इस समय अबू धाबी में 'रेस 3' की शूटिंग कर रहे हैं. उन्होंने भी इस खबर की पुष्टि की है. बॉबी देओल ने कहा है, "मैं दोनों साजिद (प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर साजिद खान) के सात काम करने को लेकर खुश हूं. मैं हमेशा से साजिद नाडियाडवाला के साथ काम करना चाहता था, और आखिर ऐसा हो ही गया. अक्षय और मेरी बेहतरीन दोस्ती है और उनके साथ एक बार फिर काम करना मजेदार होगा. 'हाउसफुल 4' बड़ी फ्रेंचाइजी है और मैं फिल्म की शूटिंग शुरू होने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं