पूरी दुनिया में जहां अब कोरोनावायरस (Coronavirus) अपने पैर पसार रहा है, वहीं, अखिल भारतीय हिंदू महासभा (Akhil Bhartiya Hindu Mahasabha) के सदस्यों ने कोरोनावायरस को रोकने के लिए एक नया तरीका खोज लिया है. दरअसल, हाल ही में हिंदू महासभा के सदस्यों ने कोरोनावायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने को लिए 'गोमूत्र' पार्टी रखी थी. अब इस पर बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप का रिएक्शन आया है. दरअसल, अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हिंदू महसभा के लोग खतरनाक कोरोनावायरस से बचने के लिए 'गोमूत्र' को उपयोगी बता रहे हैं.
Achche din ???????? https://t.co/iUZLEwsOW4
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) March 14, 2020
वीडियो में हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) के लोग कह रहे हैं, "हम अपनी सरकार से मांग करते हैं कि एयरपोर्ट पर शराब बैंन करिये और उसकी जगह गोमूत्र रखवाएं और गोबर लगवाएं. ट्रंप को भी गोमूत्र भेज रहे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जी (Donald Trump) को भिजवाया जाएगा, प्रधानमंत्री जी के पास जा रहे हैं, प्रधानमंत्री जी तो स्वंय पीते हैं." इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने कैप्शन में लिखा, "अच्छे दिन."
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के अब तक 93 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें 2 लोगों की जान भी चली गई है. वहीं, अनुराग कश्यप सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह सभी समसामियक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय जनता के सामने पेश करते नजर आते हैं. ऐसे में अनुराग कश्यप का ये ट्वीट भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं