विज्ञापन

धर्मेंद्र से बात करते हुए हेमा मालिनी जब फोन पर लेने लगी थीं खर्राटे, बोले- मैं लंबे समय से...

ईशा देओल ने एक बार खुलासा किया था कि उन्हें फोन पर ज्यादा देर बात करना पसंद नहीं है. वो भी अपनी मां की तरह फोन पर कम बात करना पसंद करती हैं.

धर्मेंद्र से बात करते हुए हेमा मालिनी जब फोन पर लेने लगी थीं खर्राटे, बोले- मैं लंबे समय से...
धर्मेंद्र से बात करते हुए हेमा मालिनी जब फोन पर लेने लगी थीं खर्राटे
नई दिल्ली:

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी बॉलीवुड की क्यूट जोड़ियों में से एक हैं. दोनों को फिल्म के सेट पर प्यार हुआ था और उसके बाद ये कपल शादी के बंधन में बंध गया था. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. एक बार हेमा मालिनी बेटी ईशा के साथ कपिल शर्मा के शो में गई थीं. जहां पर उन्होंने खुलासा किया था कि हेमा मालिनी को फोन पर कम बात करना पसंद है और धर्मेंद्र से बात करते हुए वो सो गई थीं. ईशा देओल और हेमा मालिनी का ये पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

बात करते हुए सो गई थीं हेमा मालिनी

ईशा देओल ने द कपिल शर्मा शो में एक बार बताया था कि मुझे पेशेंस नहीं है फोन पर बात करना 2 मिनट से ज्यादा. मम्मा और मैं इस मामले में एकदम सेम हैं. जल्दी-जल्दी बात करके खत्म करो. मम्मी की एक स्टोरी है जिसमें वो पापा से फोन पर बात कर रहे थे पापा से और अचानक से पापा को मम्मी के खर्राटे सुनाई दिए. उसके बाद हेमा मालिनी ने बताया कि ऐसा हुआ था कि मैं लंबे समय से काम कर रही थी. रातभर शूटिंग थी और मैं बहुत ज्यादा थकी हुई थी.

हेमा मालिनी ने आगे कहा- प्यार भरी बातें भी एक लिमिट तक ठीक लगती हैं. उसके बाद गया तो आप बहुत बोरिंग फील करते हो. फिर हंसते हुए वो कहती हैं कि धरमजी सुनेंगे तो उन्हें ये खराब लगेगा.

ईशा की दोस्त करती थीं भरत से बात
ईशा ने शो में अपना किस्सा भी सुनाया था कि जब वो स्कूल में थीं तब भी भरत उनके बॉयफ्रेंड थे. मेरी एक दोस्त है जो बिल्कुल मेरे जैसे साउंड करती है.जब मैं कभी भरत से बात करते हुए बोर हो जाती थी तो वो भरत से बात करना कंटिन्यू करती थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com