विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2022

Happy Hug Day 2022: अब ये हालत है कि डर डर के गले मिलते हैं...Hug Day पर इश्किया शायरी

Happy Hug Day 2022: हग डे हर साल 12 फरवरी को आता है. वैलेंटाइन वीक में इसका अगला दिन किस डे होता है. 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट किया जाता है.

Happy Hug Day 2022: अब ये हालत है कि डर डर के गले मिलते हैं...Hug Day पर इश्किया शायरी
Happy Hug Day 2022: हग डे पर प्रसिद्ध शायरी
नई दिल्ली:

Happy Hug Day 2022: हग डे हर साल 12 फरवरी को आता है. वैलेंटाइन वीक में इसका अगला दिन किस डे होता है. 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. अपने चाहने वाले को गले लगाने के एहसास को उर्दू शायरों ने अपने अंदाज में बयां किया है. हग को उर्दू में आगोश कहा जाता है. गले लगाने पर उर्दू शायरों ने खूब शायरी की है. हग डे 2022 के मौके पर रोमांटिक शायरी पेश है, जिसे व्हाट्सऐप, फेसबुक और एसएमएस के जरिये अपने प्रेम को भेज सकते हैं. हग डे पर उर्दू शायरों के चुनिंदा शेर...

हग डे (Hug Day Shayari) पर इश्क से सराबोर शेरः 

अजनबी मुझ से आ गले मिल ले
आज इक दोस्त याद आए मुझे
आसिफ रजा

जान ये सरकशी-ए-जिस्म तिरे बस की नहीं
मेरी आग़ोश में आ ला ये मुसीबत मुझे दे
फरहत एहसास

ख़ूब मिल कर गले से रो लेना
इस से दिल की सफ़ाई होती है
हक़ीर

वो तो ख़ुश्बू है हर इक सम्त बिखरना है उसे
दिल को क्यूँ ज़िद है कि आग़ोश में भरना है उसे
सदा अम्बालवी

आग़ोश की हसरत को बस दिल ही में मारुँगा
अब हाथ तिरी ख़ातिर फैलाऊँ तो कुछ कहना
मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी

आज आग़ोश में था और कोई
देर तक हम तुझे न भूल सके
फ़िराक़ गोरखपुरी

मिल के होती थी कभी ईद भी दीवाली भी
अब ये हालत है कि डर डर के गले मिलते हैं
अज्ञात

क़रीब-ए-मर्ग हूँ लिल्लाह आईना रख दो
गले से मेरे लिपट जाओ फिर निखर लेना
आग़ा हज्जू शरफ़

रात दिन तू है मिरी आग़ोश में
मैं तिरा साहिल मिरा दरिया है तू
क़ाएम चाँदपुरी

देखना कैसे पिघलते जाओगे
जब मिरी आग़ोश में तुम आओगे
आज़िम कोहली
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com