
गूप मैग्जीन के कवर पर ग्वायनेथ पाल्ट्रो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आयरनमैन फिल्म में आ चुकी हैं नजर
हॉलीवुड का हैं जाना-माना नाम
शेक्सपियर इन लव है हिट फिल्म
यह भी पढ़ेंः जब अदनान की नन्ही परी 'मदीना' से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, कुछ यूं जताया प्यार
दिलचस्प यह कि ‘गूप’ नाम से ग्वायनेथ की लाइफस्टाइल कंपनी है, और उसी के तहत इस मैग्जीन को निकाला गया है. 44 वर्षीय ग्वायनेथ अमेरिकी एक्ट्रेस हैं और फूड राइटर भी हैं. वे सेवन (1995), अ परफेक्ट मर्डर (1998), शेक्सपियर इन लव (1998) जैसी फिल्मों की वजह से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं तो आयरन मैन सीरिज में भी वे नजर आती रहती हैं.
यह भी पढ़ेंः KBC: अमिताभ बच्चन की हॉट सीट पर पहुंचे 'Super 30' के आनंद कुमार, जीते 25 लाख
ग्वायनेथ ब्रैड पिट को 1994-97 के बीच डेट भी कर चुकी हैं जबकि बेन अफलेक के साथ 1997-2000 तक उनका इश्क परवान चढ़ा. 2003 में उन्होंने कोल्ड प्ले बैंड के क्रिस मार्टिन्स से शादी कर ली. लेकिन 2016 में दोनों का तलाक हो गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं