
'लाहौर' में गुरु रंधावा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'तुम्हारी सुलु' में गा चुके हैं गाना
'हिंदी मीडियम' से बॉलीवुड में रखा था कदम
कंगना रनोट भी नाच चुकी हैं उनकी धुन पर
Youtube पर 'गालियों' की वजह से छाया हुआ है यह पंजाबी रॉक स्टार, Video हुआ Viral
गुरु रंधावा का जन्म पंजाब के गुरदासपुर में हुआ है और उनके 'गबरू', 'सूट', 'पटोला' और 'फैशन' जैसे सॉन्ग सुपरहिट रहे हैं. यही नहीं, उन्होंने आईपीएल के उद्घाटन मौके पर भी गाना गाया था.
'हिंदी मीडियम' बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म थी. इरफान खान की इस फिल्म में उनके सॉन्ग 'सूट' को लिया गया था.
Viral हुआ Bigg Boss की इस कंटेस्टेंट का Video, पंजाबी सिंगर के साथ फरमा रही हैं इश्क
जिसके बाद उनका' 'तुम्हारी सुलु' का 'बन जा तू मेरी रानी' रिलीज हुआ था. कंगना रनोट की सिमरन में भी उनका गाना सुनाई दिया था. गुरु के गाने यूथ के बीच काफी पॉपुलर हैं और डाउन टू अर्थ शख्सियत के मालिक गुरु ज्यादा ताम-झाम में यकीन नहीं करते हैं, और मेहनत को ही अपना मूल मंत्र मानते हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं