रैपर धर्मेश परमार का 24 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह मंच नाम MC Tod Fod से लोकप्रिय थे. उनकी मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक MC Tod Fod ने गली बॉय ट्रैक इंडिया 91 के लिए रैप किया था. गली बॉय के एक्टर्स रणवीर सिंह और सिद्धांत चतुर्वेदी ने दिवंगत रैपर को श्रद्धांजलि दी है. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रणवीर सिंह ने रैपर की एक फोटो शेयर की है और उन्होंने इसके साथ एक टूटे हुए दिल का इमोटिकॉन भी शेयर किया.
सिद्धांत चतुर्वेदी ने दिवंगत रैपर के साथ बातचीत का स्क्रीनशॉट भी रैपर की एक फोटो के साथ शेयर की है. उन्होंने टूटे दिल वाले इमोटिकॉन के साथ लिखा, "RIP भाई,". गली बॉय की निर्देशक जोया अख्तर ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, "आप बहुत जल्दी चले गए.RIP. #mctodfod."
जोया अख्तर के प्रोडक्शन हाउस टाइगर बेबी फिल्म्स ने भी दिवंगत रैपर को श्रद्धांजलि देते हुए प्रोडक्शन हाउस के इंस्टाग्राम हैंडल पर रैपर को याद करते हुए एक स्टोरी शेयर की है. इसमें लिखा था, "धर्मेश परमार उर्फ MC Tod Fod की याद में." स्वदेशी बैंड के आधिकारिक पेज, जिसके MC Tod Fod सदस्य थे. एक एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए लिखा, आप हमेशा अपने संगीत के जरिए साथ रहेंगे. MC Tod Fod मुंबई स्थित हिप हॉप सामूहिक स्वदेशी से जुड़े थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं