विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2022

दुल्हन खिला रही थी मिठाई, दूल्हे ने छीनकर फेंका दोस्तों पर, गुस्से में आई दुल्हन ने जो किया देख उड़े लोगों के तोते, बोले- फायर है मैं !

इस शादी के वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन दूल्हे को बड़े ही प्यार से मिठाई खिलाती है. वहीं दूल्हा मिठाई खाने की बजाय उसे अपने दोस्तों पर फेंक देता है. यह देखकर लड़की को गुस्सा आ जाता है. फिर जो होता है वह देखने लायक है.

दुल्हन खिला रही थी मिठाई, दूल्हे ने छीनकर फेंका दोस्तों पर, गुस्से में आई दुल्हन ने जो किया देख उड़े लोगों के तोते, बोले- फायर है मैं !
दूल्हे की हरकत पर दुल्हन को आया गुस्सा
नई दिल्ली:

शादी ब्याह में होने वाले कुछ वाकये ताउम्र याद रहते हैं. फिल्मों में जो शादी दिखाई जाती है, उसे देखने के बाद लोगों के मन में शादी को लेकर एक अलग ही इमेज बन जाती है. लेकिन आपको बता दें कि असल लाइफ में जो शादियां होती हैं, वह फिल्मों में दिखाई जाने वाली शादियों से बिलकुल अलग होती हैं. सोशल मीडिया पर शादी के कई फनी वीडियोज अभी तक आपने देखे होंगे. दूल्हा दुल्हन के झगड़े के भी कई वीडियो सामने आए हैं. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस शादी के वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन दूल्हे को बड़े ही प्यार से मिठाई खिलाती है. वहीं दूल्हा मिठाई खाने की बजाय उसे अपने दोस्तों पर फेंक देता है. यह देखकर लड़की को गुस्सा आ जाता है और इसके बाद जो वह करती है, वह देखने लायक है. फेसबुक पर शेयर हुए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन सबसे पहले दूल्हे को मिठाई खिलाती है, जिसे वह अपने दोस्तों पर फेंक देता है. इसके बाद जब मिठाई खिलाने की बारी दूल्हे की आती है तो दुल्हन का भी मिजाज गर्म हो जाता है. वह भी दूल्हे से मिठाई लेने के बाद उसे खाती नहीं, बल्कि पीछे की तरफ फेंक देती है. 

दुल्हन का गुस्सा यही शांत नहीं होता. जब दूल्हा गिलास से उसे पानी पिलाने की कोशिश करता है तो वह हाथ से गिलास छीन लेती है और उल्टा उसे ही पानी पिलाने लगती है. इस वीडियो पर यूजर्स के ढेरों रिएक्शन आए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'फूल समझा क्या. फायर है मैं'. तो एक अन्य ने लिखा है, 'जितनी खुशी से लड़के ने फेंका, उतने ही गुस्से से लड़की ने. शादी मुबारक हो'.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Wedding Video, Wedding Viral Video, Angry Bride, Angry Bride Varmala, Varmala Angry Bride, Angry Groom, Bride Groom Varmala Fight, Bride Groom Fight Video, Bride Groom Varmala Fight Video, Groom Threw Sweet On Friends, Varmala Funny Videos, Angry Groom On Bride, वरमाला के फनी वीडियो, वरमाला पर दूल्हा दुल्हन की लड़ाई, दूल्हे ने मिठाई दोस्तों पर फेंकी, Wedding Fight Video, दुल्हन को आया गुस्सा, Varmala Funny Incidents, Varmala Funny Fights
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com