अपनी बेहतरीन अदाकारी से किरदार में जान फूंकने में माहिर अभिनेता गोविंद नामदेव (Govind Namdev) करियर और उम्र के इस पड़ाव में भी चुनौतीपूर्ण किरदारों को तवज्जो देना पसंद करते हैं. हाल ही में एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में दिग्गज कलाकार गोविंद नामदेव (Govind Namdev) ने अपने जीवन के कई राज खोले, साथ ही उन्होंने अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में भी खुलकर बातचीत की. हाल ही में गोविंद नामदेव को 'दादा साहेब फिल्म फेडरेशन' अवॉर्ड भी मिला है. इसको लेकर एक्टर ने अपनी खुशी जाहिर की है.
ऋतिक रोशन की 'WAR' को लगा बड़ा झटका, TamilRockers ने ऑनलाइन लीक की फिल्म
एक्टर गोविंद नामदेव (Govind Namdev) हाल ही में फिल्म 'झलकी (Jhalki)' में नजर आए, ये फिल्म बाल मजदूरी पर आधारित है. इस फिल्म में गोविंद एक कॉन्ट्रेक्टर का किरदार निभा रहे हैं, जो बालमजदूरी के लिए शहर-शहर जाकर बच्चों को इक्ट्ठा करता है. शहर लाकर वह उन्हें कारखाने में बंधुआ मजदूरों की तरह झोंक देता है.
गोविंद नामदेव (Govind Namdev) ने अपने पर्सनल जिंदगी को लेकर भी कई खुलासे किए. एक्टर ने कई बॉलीवुड फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है, इसको लेकर जब हमने उनसे पूछा कि फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने पर असल जिंदगी में उसका क्या प्रभाव पड़ा. इस पर एक्टर ने बेहद ही चौंकाने वाली बात बताई. उन्होंने कहा, 'जितनी भी नकारात्मक चीजें हमने फिल्मों में शूटिंग के दौरान की. मतलब फिल्मों में रेप करना या किसी की हत्या करना. इन नाकारात्मक प्रभाव को मैंने कभी अपनी जिंदगी पर नहीं पड़ने दिया.'
गोविंद नामदेव (Govind Namdev) ने बताया, 'इन फिल्मों का मेरी जिंदगी पर बेहद ही साकारात्मक प्रभाव पड़ा. जितना नेगेटिव किरदार मैंने फिल्मों में किया, उतना ही घर आकर मैंने अपने बीवी-बच्चों से प्यार किया.' बता दें अब जल्द ही एक्टर 'रेड लैंड' वेबसीरिज में नजर आने वाले हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं