
सुहाना के साथ मां गौरी खान
नई दिल्ली:
बॉलीवुड के किंग खान कहलाने वाले सुपरस्टार एक्टर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने पिछले दिनों अपनी बेटी सुहाना के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की. बेटी के साथ गौरी इन दिनों लंदन में हैं, जहां सुहाना अर्डिंगली कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं और जल्द ही अपनी पढ़ाई खत्म भी करने वाली हैं. गौरी द्वारा शेयर किये गये तस्वीर में मां-बेटी काफी ही अच्छी लुक्स में दिखाई दे रही हैं और यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है. गौरी खान ने तीन फोटो शेयर की है और इसके साथ उन्होंने लिखा, 'अर्डिंगली के फाइनल ईयर की पार्टी कर रहे हैं.'
शाहरुख खान की Zero का वीडियो हुआ Leak, इस तरह बौने बन SRK ने किया डांस
बता दें कि सुहाना मोनिशा जैसिंग की आउटफिट में बेहद अट्रैक्टिव दिखाई दीं. उन्होंने अपने बाल खोले हुए हैं और शानदार पोज दे रही हैं. शाहरुख खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें गौरी खान और बेटी सुहाना दोनों एक साथ हैं.
शाहरुख ने यह तस्वीर करते हुए लिखा, 'जिंदगी जीने का कोई तय तरीका नहीं है, यह (जिंदगी) मां से होती है. और यह अब इस महिलाओं की तस्वीर देखिए... सच ही है.' शाहरुख की यह इमोशनल लाइन लोगों के दिलों को छू गई. शाहरुख के फैन्स भी इस लाइन से काफी सहमत दिखे.
शाहरुख खान ने शेयर किया बेटे अबराम खान का सबसे बड़ा सीक्रेट, बोले- 5 साल का है पर...
शाहरुख खान की Zero का वीडियो हुआ Leak, इस तरह बौने बन SRK ने किया डांस
बता दें कि सुहाना मोनिशा जैसिंग की आउटफिट में बेहद अट्रैक्टिव दिखाई दीं. उन्होंने अपने बाल खोले हुए हैं और शानदार पोज दे रही हैं. शाहरुख खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें गौरी खान और बेटी सुहाना दोनों एक साथ हैं.
शाहरुख ने यह तस्वीर करते हुए लिखा, 'जिंदगी जीने का कोई तय तरीका नहीं है, यह (जिंदगी) मां से होती है. और यह अब इस महिलाओं की तस्वीर देखिए... सच ही है.' शाहरुख की यह इमोशनल लाइन लोगों के दिलों को छू गई. शाहरुख के फैन्स भी इस लाइन से काफी सहमत दिखे.
शाहरुख खान ने शेयर किया बेटे अबराम खान का सबसे बड़ा सीक्रेट, बोले- 5 साल का है पर...
गौरी खान ने लंदन में मौजूद कुछ और भी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेते बच्चन नंदा भी दिखाई दे रही हैं. शाहरुख खान की अगली फिल्म 'जीरो' होगी, जिसमें उनकी को-एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी.
VIDEO: सोनम कपूर और आनंद अहूजा के रिसेप्शन में पहुंचे सलमान-शाहरुख
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं