विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2022

अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड हैं बेहद स्टाइलिश, लेटेस्ट वीडियो देख फैन्स भी बोले- मानना पड़ेगा...

गैब्रिएला और अर्जुन को बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में एक माना जाता है. पेशे से मॉडल गैब्रिएला ने हाल में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह फैशन टिप्स देती नजर आ रही हैं.

अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड हैं बेहद स्टाइलिश, लेटेस्ट वीडियो देख फैन्स भी बोले- मानना पड़ेगा...
अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड हैं गैब्रिएला डेमेट्रियड्स
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स को उनके ग्लैमरस अंदाज के लिए जाना जाता है. अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला पिछले चार सालों से रिलेशनशिप में हैं और हाल ही में इस कपल ने अपनी चौथी एनिवर्सिरी भी सेलिब्रेट की है. गैब्रिएला और अर्जुन को बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में एक माना जाता है. पेशे से मॉडल गैब्रिएला ने हाल में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह फैशन टिप्स देती नजर आ रही हैं.

शेयर कीं फैशन टिप्स
गैब्रिएला डेमेट्रियड्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें वह अपने फैंस के साथ फैशन के टिप्स शेयर कर रही हैं. वीडियो में गैब्रिएला डेमेट्रियड्स एक सिंपल पैंट को कई तरीके से स्टाइल करने का टिप्स शेयर कर रही हैं. वह खाकी कलर के इस पैंट के साथ ग्रे क्रॉप टॉप को पेयर करती हैं, इसके बाद दूसरे लुक में वह टॉप के ऊपर हाफ कोर्ट और हैंडबैग कैरी करती हैं. इन डिफरेंट लुक्स में गैब्रिएला बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस नजर आ रही हैं.

गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के फैंस को उनका ये स्टाइल काफी पसंद आया है. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, लुक्स स्टनिंग मानना पड़ेगा. वहीं दूसरे फैन ने लिखा, आपका आउटफिट कमाल का लगा रहा है. बता दें कि साल 1998 में अर्जुन रामपाल ने मॉडल मेहर जेसिया के साथ शादी की थी, जिसे उन्होंने 2019 में तलाक दे दिया. मेहर के साथ अर्जुन की दो बेटियां है, महिका और मायरा. अब अर्जुन गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के साथ पिछले चार सालों से रिश्ते में हैं, उनका एक बेटा है जिसका नाम एरिक है. 

VIDEO: मुंबई में रणवीर-दीपिका की रैंप वाक, दोनों कलाकारों का दिखा खास अंदाज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Gabriella Demetriades, Gabriella Demetriades Fashion Tips, गैब्रिएला डेमेट्रियड्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com