विज्ञापन
This Article is From May 31, 2024

भूल जाएंगे करीना-कैटरीना जब एक साथ देखेंगे ब्लैक एंड व्हाइट जमाने की ये 9 एक्ट्रेसेज, 5वीं का हेयर स्टाइल और 8वीं की आंखें कर देंगी घायल

60 का दशक कुछ और ही था. उस दौर में एक्ट्रेसेज की खूबसूरती और अदाकारी कुछ और ही थी जिसका आज तक हर कोई दीवाना है.

भूल जाएंगे करीना-कैटरीना जब एक साथ देखेंगे ब्लैक एंड व्हाइट जमाने की ये 9 एक्ट्रेसेज, 5वीं का हेयर स्टाइल और 8वीं की आंखें कर देंगी घायल
एक तस्वीर में सारे नगीने
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में हर दशक में एक से एक एक्ट्रेसेस रही हैं. हर दौर में एक्ट्रेसेज का अलग जलवा रहा है. जिन्हें देखने के लिए लोग थिएटर में मूवी देखने जाते हैं. 60 का दशक कुछ और ही था. उस दौर में एक्ट्रेसेज अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना लेती थीं. उस दौर की एक्ट्रेसेज को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. उनका वो अंदाज और एक्टिंग इसका कोई तोड़ नहीं. आज की एक्ट्रेसेज भी उन्हीं से इंस्पायर होती हैं. 60 के दशक की 9 बेहतरीन एक्ट्रेसेज थीं जिन्होंने हर सुपरस्टार के साथ काम किया और आज भी लोगों को उनका काम और फिल्में याद हैं.


एक्ट्रेसेज की फोटोज हुईं वायरल
सोशल मीडिया पर 60 के दशक की टॉप 9 एक्ट्रेसेज की एक फोटो वायरल हो रही हैं. इन्हें देखकर एक बार फिर आप अपना दिल हार बैठेंगे. इस लिस्ट में सुरैया, मीना कुमारी, वहीदा रहमान, वैजयंती माला, साधना, माला सिन्हा, शर्मिला टैगोर, राखी और आशा पारेख शामिल हैं. एक्ट्रेसेज की ये फोटोज उनके फोटोशूट और एड की हैं. जिसमें उनका अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. इस फोटो को देखकर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

फैंस हुए दीवाने
एक्ट्रेसेज को एक साथ देखकर फैंस इनके दीवाने हो गए हैं. लोग फोटो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा- हर कोई अपनी फिल्मों में कमाल थीं. मैं इनमें से किसी एक को नहीं चुन सकता. वहीं दूसरे ने लिखा- सभी मेरी फेवरेट हीरोइन हैं. खासकर मीना कुमारी जी. एक ने लिखा- इंडियन सिनेमा के नगीने. कुछ लोग फोटो पर अपनी फेवरेट एक्ट्रेसेज के नाम लिख रहे हैं. किसी को वहीदा रहमान पसंद हैं और किसी को मीना कुमारी और मधुबाला. हर कोई अपनी फेवरेट एक्ट्रेसेस के बारे में बता रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com