विज्ञापन
This Article is From May 29, 2018

पहली बार 'उत्तराखंड फिल्म अवार्ड' का हुआ आगाज, दिखीं कई बड़ी हस्तियां

प्रथम उत्तराखंड फिल्म अवार्ड 2018 विनोद गुप्ता द्वारा मुंबई में आयोजित किया गया. देश में सभी भाषाओं के फिल्म अवार्ड समारोह होते रहते हैं, लेकिन अभी तक उत्तराखंड फिल्म अवार्ड नहीं हो पाया था.

पहली बार 'उत्तराखंड फिल्म अवार्ड' का हुआ आगाज, दिखीं कई बड़ी हस्तियां
उत्तराखंड फिल्म अवॉर्ड 2018 में कलाकार
नई दिल्ली: प्रथम उत्तराखंड फिल्म अवार्ड 2018 विनोद गुप्ता द्वारा मुंबई में आयोजित किया गया. देश में सभी भाषाओं के फिल्म अवार्ड समारोह होते रहते हैं, लेकिन अभी तक उत्तराखंड फिल्म अवार्ड नहीं हो पाया था. कई वर्षों से उत्तराखंड में उत्तराखंडी फिल्में बनती चली आ रही है, लेकिन उत्तराखंड फिल्मों का अवार्ड अभी तक नहीं हुआ था, आपको उत्तराखंड की सबसे पहली फिल्म के बारे में बता दें, वर्ष 1982 में पहली उत्तराखंडी फिल्म 'जगवाल' व 1986 में पहली कुमाउनी फिल्म 'मेघा आ' की शुरुआत हुई. जिसके निर्माता परिसर गौड़ व एन.यस.विस्ट थे. 

अमिताभ बच्चन ने कुछ घंटों में 150 बार मिलाया हाथ, ट्वीट कर लिखा ये मैसेज

36 साल बाद 20 जनवरी 2018 को देहरादून प्रेस क्लब में प्रथम उत्तराखंड फिल्म अवार्ड 2018 का घोषणा किया गया. जो 27 मई रविवार 2018 को मुंबई में उत्तराखंड फिल्म अवार्ड के प्रेसिडेंट विनोद गुप्ता द्वारा आयोजित किया गया. विनोद गुप्ता ने साल 2005 में भोजपुरी फिल्म अवार्ड का आगाज कर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को एक नया मुकाम दिलाया और आज भोजपुरी फिल्मो को दर्शक, देश और विदेश में क्षेत्रीय भाषा के रूप में जानते है.
 
uttarakhand film award

उद्घाटन के दौरान मौजूद सभी अतिथिगण

ठीक उसी तरह विनोद अब उत्तराखंडी भाषाओं की फिल्मों को क्षेत्रीय भाषा की तरह लोग जाने और उत्तरखण्डी फिल्मों और उनके कलाकारों को दर्शको बखूबी जान पाए इस आधार पर उन्होंने मुंबई में पहली बार उत्तराखंड फिल्म अवार्ड 2018 को आयोजित किया.
 
uttarakhand film award

उत्तराखंड फिल्म अवार्ड में उदित नारायण

इस अवार्ड शो में आये हुए मुख्य अतिथि मशहूर सिंगर उदित नारायण, पूर्व मंत्री कुंवर विरेन्द्र प्रताप सिंह पहुंचे. पहली उत्तराखंडी फिल्म के निर्माता पारेसर गौड़ ने इसकी अध्यक्षता की. अवार्ड समारोह को हिंदी व उत्तराखंडी फिल्मों के अभिनेता हेमंत पांडेय, अभिनेता रतन मायल, रमेश नौडियाल, एक्ट्रेस त्विशा भट्ट, आशिमा पांडेय व गायक प्रेम प्रकाश दुबे ने परफॉर्मेंस देकर और रंगीन बनाया.

उत्तराखंड फिल्म अवार्ड में मौजूद अभिनेता शैलेन्द्र श्रीवास्तव, निर्माता राहुल कपूर, पहली उत्तराखंड फिल्म 'जगवाल' के अभिनेता विनोद बलोदी, गायक विक्की नागर और कई तमाम हस्तियां उत्तराखंड फिल्म अवार्ड में सम्मिलित हुए.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Uttarakhand Film Award 2018, Vinod Gupta, उत्तराखंड फिल्म अवॉर्ड 2018
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com