विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2023

भोजपुरी फिल्मों के हैं शौकीन तो 22 फरवरी का दिन तो याद ही होगा? अगर नहीं तो जानें क्या है खास

First Bhojpuri Film: आज की तारीख यानी कि 22 फरवरी. यही वो तारीख है जब पहली बार बड़े पर्दे पर कोई भोजपुरी फिल्म रिलीज हुई. ये साल था 1963.

भोजपुरी फिल्मों के हैं शौकीन तो 22 फरवरी का दिन तो याद ही होगा? अगर नहीं तो जानें क्या है खास
First Bhojpuri Film: जानें कौन सी है भोजपुरी की पहली फिल्म
नई दिल्ली:

आप भोजपुरी सिनेमा लवर हैं. तो आपको 22 फरवरी का दिन तो याद ही होगा. जानते हैं न आज के दिन क्या खास हुआ था. अगर नहीं, तो हम बताते हैं. भोजपुरी फिल्म और इन फिल्मों के दीवानों के लिए आज का दिन बेहद खास है. यही वो दिन है जब भोजपुरी फिल्मों में एक नया सिनेमाई इतिहास लिखना शुरू किया था. इस तारीख को अनदेखा कर भोजपुरी फिल्मों का इतिहास रचना भी मुश्किल है. इस फिल्म इंड्स्ट्री के लिए ये दिन क्यों खास है इसका जवाब आज की तारीख में छुपा है. जो भोजपुरी फिल्म इंड्स्ट्री में हमेशा एक सुनहरी तारीख के रूप में याद की जाती रहेगी.

आज की तारीख यानी कि 22 फरवरी. यही वो तारीख है जब पहली बार बड़े पर्दे पर कोई भोजपुरी फिल्म रिलीज हुई. ये साल था 1963. जिससे भोजपुरी सितारों समेत भारतीय सिनेमा के कई दिग्गजों ने भी अपना योगदान दिया था. फिल्म के बकायदा पोस्टर छपे थे. गंगा मैया को नमन कर भोजपुरी सिनेमा के ऐतिहासिक सफर की पुरोधा बनी इस फिल्म का नाम है गंगा मैया तोहे पियरी चढ़ैबो. आखर भोजपुरी नाम के ट्विटर हैंडल ने ट्वीट कर ये जानकारी शेयर की है.

'गंगा मैया तोहे पियरी चढ़ैबो' नाम की इस फिल्म में कुछ भोजपुरी कलाकार थे तो कुछ भारतीय सिनेमा से जुड़े उम्दा कलाकार भी थे. गीत संगीत देने में भी हिंदी सिनेमा के नामी राइटर का नाम शामिल था और गीतों को आवाज देने में बड़े बड़े गायक पीछे नहीं रह थे. हिंदी फिल्म जगत की बड़ी कलाकार कुमकुम सहित फिल्म में असीम कुमार, नजीर हुसैन फिल्म में नजर आए थे. लता मंगेश्कर, मो. रफी, सुमन कल्याणपुरी और उषा मंगेश्कर जैसे उम्दा गायकों ने फिल्म को अपने सुरों से सजाया था. ये फिल्म उस दौर में पटना के वीणा सिनेमा हॉल में रिलीज की गई थी. फिल्म में गाना था सैंया से कर दे मिलवा हाय राम. उस दौर का ये सुपर डुपर हिट भोजपुरी गाना माना जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com