विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2020

Fimfare Awards 2020: अक्षय, ऋतिक, रणवीर और शाहिद में होगी टक्कर, देखें पूरी लिस्ट

Fimfare Awards 2020: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 (Fimfare Awards 2020) का आयोजन 15-16 फरवरी को होने जा रहा है और इस बार फिल्म पुरस्कारों का आयोजन असम में होगा.

Fimfare Awards 2020: अक्षय, ऋतिक, रणवीर और शाहिद में होगी टक्कर, देखें पूरी लिस्ट
Fimfare Awards 2020: फिल्मफेयर पुरस्कारों की नामांकन लिस्ट हुई जारी
नई दिल्ली:

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 (Fimfare Awards 2020) का आयोजन 15-16 फरवरी को होने जा रहा है और इस बार फिल्म पुरस्कारों का आयोजन असम में होगा. इस बार आयोजन कुछ अनोखे तरीके का होगा और बताया जा रहा है कि इस बार शाहरुख खान और विक्की कौशल पुरस्कार समारोह को होस्ट करेंगे. मुंबई में हाल ही में कर्टेन रेज का आयोजन किया था, जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज सितारे देखने को मिले थे. 65वें फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार के कर्टेन रेज में करीना कपूर, तारा सूतारिया, नुसरत भरूचा और अनन्या पांडे जैसे कई दिग्गज सितारे नजर आए. आइए जानते हैं किस कैटगरी में कौन हुई है नॉमिनेटः

बेस्ट डायरेक्टर
जगन शक्ति (मिशन मंगल), नितेश तिवारी (छिछोरे), सिद्धार्थ आनंद (वॉर), जोया अख्तर (गली बॉय)

बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल
आलिया भट्ट (गली बॉय), कंगना रनौत (जजमेंटल है क्या), करीना कपूर खान (गुड न्यूज), प्रियंका चोपड़ा (द स्काई इज पिंक), रानी मुखर्जी (मर्दानी 2), विद्या बालन (मिशन मंगल)

बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल
अक्षय कुमार (केसरी), आयुष्मान खुराना (बाला), ऋतिक रोशन (सुपर 30), शाहिद कपूर (कबीर सिंह), रणवीर सिंह (गली बॉय), विक्की कौशल (उरी) 

बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स
अक्षय खन्ना (आर्टिकल 375), आयुष्मान खुराना (आर्टिकल 15), नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (फोटोग्राफ), राजकुमार राव (जजमेंटल है क्या)

बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स
भूमि पेडणेकर (सोनचिरैया), भूमि पेडणेकर (सांड की आंख), कंगना रनौत (जजमेंटल है क्या), राधिका मदान (मर्द को दर्द नहीं होता), सान्या मल्होत्रा (फोटोग्राफ), तापसी पन्नू (सांड की आंख)

बेस्ट फिल्म (Best Film)     
छिछोरे, गली बॉय, मिशन मंगल, उरी: सर्जिकल स्ट्राइक, वॉर

बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स
आर्टिकल 15 (अनुभव सिन्हा), मर्द को दर्द नहीं होता (वासन बाला), फोटोग्राफ (रितेश बत्रा), सोनचिरैया (अभिषेक चौबे), द स्काई इज पिंक (शोनाली बोस)

Cancer Myths And Facts | कैंसर से जुड़े 10 मिथक! एक्‍सपर्ट से जानें फैक्ट्स | Watch Video


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com