विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2025

शाहरुख खान के साथ शूटिंग से पहले फराह खान के कुक ने की महंगी कार की डिमांड, बोलीं- इसका बिहार में बंगला भी...

फराह खान का कुक इन दिनों चर्चा में है. लेकिन फराह खान के साथ लेटेस्ट बातचीत में जो उसने कहा है, वह तो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

शाहरुख खान के साथ शूटिंग से पहले फराह खान के कुक ने की महंगी कार की डिमांड, बोलीं- इसका बिहार में बंगला भी...
फराह खान के कुक की चौंकाने वाली डिमांड
नई दिल्ली:

बॉलीवुड डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान के कुक दिलीप घर-घर में मशहूर हो गए. दरअसल, फराह खान अपने व्लॉग में दिलीप के साथ खाना बनाती नजर आती हैं, उन्होंने करीब 11 महीने पहले व्लॉगिंग करना शुरू किया था और तब से लेकर आज तक वह अपने कुक दिलीप के साथ कई सारी रेसिपीज बना चुकी हैं और उनके कुक इतने फेमस हो गए हैं कि कई टेलीविजन और बॉलीवुड स्टार्स के घर जाकर रेसिपी शेयर कर चुके हैं. अब तो फराह खान के कुक दिलीप शाहरुख खान के साथ शूट करने को भी तैयार हैं, लेकिन शूटिंग से पहले ही उन्होंने बीएमडब्ल्यू की डिमांड कर दी.

शाहरुख के साथ शूटिंग से पहले दिलीप की डिमांड

बॉलीवुड कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान हाल ही में अपने कुक दिलीप के साथ एक्टर करण वाही के घर गईं, जहां उन्होंने बताया कि उनका कुक शाहरुख खान के साथ शूटिंग करने के लिए तैयार हैं. करण वाही के घर आटे का हलवा बनाते समय फराह दिलीप से पूछती हैं, परसों किसके साथ शूटिंग है? दिलीप तुरंत जवाब देते हैं शाहरुख खान सर, करण पूछते हैं कि क्या उन्हें शूट पर ले जाने के लिए ड्राइवर की जरूरत है? जिस पर दिलीप कहते हैं अगर फराह मैम मुझे कार खरीद कर देंगी तो मैं शूटिंग करूंगा. जब पूछा गया कि आपको कौन सी कार पसंद हैं, तो दिलीप कहते हैं फिलहाल मैं बीएमडब्ल्यू से घूमता हूं अब इससे ज्यादा महंगी कार लेने का प्लान बना रहा हूं.

फराह बोली कुक नहीं, राक्षस बना दिया

फराह खान ने मजाकिया अंदाज में कहा मैंने सच में एक राक्षस बना दिया है. वह पूछती हैं, हमारे पास अभी कौन सा बीएमडब्ल्यू मॉडल है, उसे उसकी जरूरत हैं? तो दिलीप कहते हैं नहीं आप मुझे नई कार खरीद के दो. मैं सेकंड हैंड कार का इस्तेमाल नहीं करता, फिर फराह उनकी टांग खींचती हैं और कहती है मैं आपके लिए एक बेस्ट बस के साथ-साथ लोकल ट्रेन भी खरीद सकती हूं, कैसा रहेगा. बता दें कि फराह खान के कुक सोशल मीडिया सेलिब्रिटी बन गए हैं और फराह ने यह भी बताया कि दिलीप के पास बिहार में तीन मंजिला बंगला हैं, जिसमें 6 बेडरूम हैं. दिलीप ने बताया कि उनके दो बेटे, पत्नी और माता-पिता इस घर में रहते हैं, जबकि वह मुंबई में फराह खान के घर काम करते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com