फराह खान अली (Farah Khan Ali) सोशल मीडिया पर समसामयिक मसलों को लेकर अपनी राय बहुत ही बेबाकी के साथ रखती हैं. नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर भी फराह खान अली (Farah Khan Ali Twitter) ने अपना विरोध दर्ज करवाया था. बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर संजय खान की बेटी फराह खान अली ने एक और ट्वीट किया है, जिसको लेकर वह सुर्खियों में आ गई हैं. इस ट्वीट के जरिए फराह खान अली ने बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा है. इस ट्वीट को करते हुए फराह खान अली ने लिखा, "सोच रही हूं कि नेहरू, गांधी परिवार, मुस्लिमों और पाकिस्तान के बिना बीजेपी का क्या मुद्दा होगा. जरूरी नहीं की इसी क्रम में हो."
दीपिका पादुकोण ने CAA पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- एक्टर्स को देश छोड़ने के लिए कहा गया, जो...
Wonder what BJP agenda would be without Nehru, Gandhi family, Muslims, and Pakistan and not necessarily in that order. Guessing what would be it's election manifesto if none of the above existed. #JustAsking Curious to know
— Farah Khan (@FarahKhanAli) January 5, 2020
फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने आगे लिखा, "सोच रही हूं कि अगर ये सभी चीजें नहीं होती तो बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र में क्या होता. जानने के लिए काफी उत्सुक हूं." फराह खान अली (Farah Khan Ali Twitter) के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
असम के डिटेंशन सेंटर में हुई एक और शख्स की मौत, तो ऋचा चड्ढा बोलीं- हिंदू खतरे में हैं...
We are all connected to the lowliest being on the planet & if one is affected we will all be affected eventually bec that's how God designed the Universe. When the earthworm or bees become extinct we will become extinct. So don't mock anyone bec everything is interdependent
— Farah Khan (@FarahKhanAli) January 5, 2020
बता दें फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने एक और ट्वीट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, "हम इस धरती से सबसे छोटे प्राणी से भी जुड़े होते हैं. अगर कोई प्रभावित होता है तो हम सभी प्रभावित होंगे आखिरकार भगवान ने ब्रह्मांड को इसी तरह बनाया है. अगर धरती से केंचुए या मधुमक्खियां विलुप्त हो जाएंगी तो हम भी विलुप्त हो जाएंगे. इसलिए किसी का मजाक मत उड़ाओ क्योंकि सब एक-दूसरे पर निर्भर हैं" कि नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) से पहले फराह खान अली ने राम मंदिर और बाबरी मस्जिद मामले पर भी जमकर ट्वीट किये थे, जिनके कारण वह सुर्खियों में भी बनी हुई थीं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं