विज्ञापन

पुष्पा 2 के फैंस के साथ सिनेमाघर में हुआ धोखा, शुरुआत देखने से पहले ही देखना पड़ गया THE END

पुष्पा 2 का शो चल रहा था. लेकिन तीन घंटे 20 बीस मिनट की फिल्म अपने आधे समय से भी कम में खत्म हो गई. अल्लू अर्जुन के फैन सकते में आ गए. जानें क्या है माजरा.

पुष्पा 2 के फैंस के साथ सिनेमाघर में हुआ धोखा, शुरुआत देखने से पहले ही देखना पड़ गया THE END
पुष्पा 2 के फैन्स के साथ हुआ धोखा
नई दिल्ली:

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 हर जगह छाई हुई है. इस फिल्म ने 4 दिन में ही खूब तगड़ी कमाई कर ली है. हर कोई इस फिल्म का दीवाना हो गया है. हर जगह अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के ही चर्चे हो रहे हैं. ऐसे में फिल्म के रिकॉर्ड बनाने के बीच कुछ ऐसा हुआ है कि जिसके बारे में सुनकर हर कोई चौंक गया है. दरअसल फिल्म के शो के दौरान फैंस के साथ धोखा हुआ है. आखिर क्या हुआ चलिए आपको बताते हैं. कोच्चि के सिनेपोलिस सेंटर स्क्वायर मॉल थिएटर ने सुकुमार की पुष्पा 2: द रूल का दूसरा पार्ट दिखाया, जबकि अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की इस फिल्म का पहला पार्ट नहीं दिखाया गया.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के के मुताबिक शुक्रवार को शाम 6:30 बजे के शो में दर्शकों को फिल्म के ‘इंटरवल' पॉइंट के दौरान एंड क्रेडिट्स को देखकर निराशा हुई. तभी उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें 3 घंटे 20 मिनट की फिल्म का पहला भाग नहीं बल्कि दूसरा भाग दिखाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, कुछ दर्शकों ने इस गलती के लिए पैसे वापस मांगे, जबकि अन्य ने फिल्म का पहला भाग दिखाए जाने पर जोर दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक सिनेपोलिस मैनेजमेंट ने रात 9 बजे फिल्म का पहला भाग 10 दर्शकों के लिए दिखाया, जो वहीं रुके हुए थे. उन्होंने कथित तौर पर दर्शकों को पैसे वापस करने का वादा भी किया. बता दें पुष्पा 2 को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. ये साल 2021 में आई पुष्पा का सीक्वल है. फैंस 3 साल से पुष्पा 2 का इंतजार कर रहे थे. लोग इसमें इतना खो गए हैं कि उन्हें पता ही नहीं चला कि वो फिल्म का पहला नहीं बल्कि दूसरा पार्ट देख रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com