देवर की शादी में डांस करते हुए ईशा देओल
नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल अपने देवर देवेश तख्तानी के शादी में नाचती हुई नजर आईं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए एक वीडियो में ईशा देवर देवेश की शादी में सलमान खान के गानों पर ठुमके लगा रही हैं. पिछले कुछ दिनों से वह देवर की शादी से पहले की रस्मों-रिवाज में शामिल होने की भी कई तस्वीरें पोस्ट कर चुकी हैं. देवर के कई फंक्शन की फोटो पोस्ट कर चुकीं ईशा ने शादी की भी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डाली हैं. ईशा देओल, उनके पति भरत तख्तानी के अलावा शादी में उनकी मां हेमा मालिनी, ननद तन्वी गुप्ता समेत कई मेहमान भी शामिल हुए.
बड़े पर्दे से गायब रहने वाली ईशा देओल ऐसे करेंगी वापसी, कुछ हटकर होगा रोल
ईशा देओल ने सलमान खान का गाना 'जुम्मे की रात' पर अपने देवर के साथ डांस किया. देवर देवेश के संग भी उन्होंने नाचते हुए फोटो भी डाली. ईशा ने अपने पोस्ट पर लिखा कि भारतीय शादी और इसकी दीवानगी में शामिल हो गई हूं.
देवेश की शादी जिस लड़की से हो रही है उसका नाम आस्था जगवानी, जोकि एक ज्वैलरी डिजाइनर हैं. यह शादी जयपुर में हुई. ईशा ने देवेश और आस्था के नाम को जोड़ते हुए देवस्थान नाम के हैशटैश से फोटोज अपलोड की है.
VIDEO: ईशा के रिसेप्शन के कुछ खास पल
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
बड़े पर्दे से गायब रहने वाली ईशा देओल ऐसे करेंगी वापसी, कुछ हटकर होगा रोल
ईशा देओल ने सलमान खान का गाना 'जुम्मे की रात' पर अपने देवर के साथ डांस किया. देवर देवेश के संग भी उन्होंने नाचते हुए फोटो भी डाली. ईशा ने अपने पोस्ट पर लिखा कि भारतीय शादी और इसकी दीवानगी में शामिल हो गई हूं.
देवेश की शादी जिस लड़की से हो रही है उसका नाम आस्था जगवानी, जोकि एक ज्वैलरी डिजाइनर हैं. यह शादी जयपुर में हुई. ईशा ने देवेश और आस्था के नाम को जोड़ते हुए देवस्थान नाम के हैशटैश से फोटोज अपलोड की है.
VIDEO: ईशा के रिसेप्शन के कुछ खास पल
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं