विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2018

फिर टीवी पर आएंगे 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे सीरियल्स, रीमेक के लिए एकता का ऐलान

एकता कपूर ने छोटे पर्दे पर प्रसारित हो चुके पुराने धारावाहिकों के रीमेक बनाने की घोषणा की है.

फिर टीवी पर आएंगे 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे सीरियल्स, रीमेक के लिए एकता का ऐलान
एकता कपूर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: एकता कपूर ने छोटे पर्दे पर प्रसारित हो चुके पुराने धारावाहिकों के रीमेक बनाने की घोषणा की है. एकता ने इस बारे में अधिक जानकारी दिए बगैर गुरुवार को ट्वीट किया, "तो स्टार प्लस की टीम से मुलाकात हुई! मेरे लिए भावनात्मक पल!! एक पुराने धारावाहिक के 'रीमेक' की घोषणा होने वाली है. पुरानी स्मृतियां फिर से ताजा होंगी." एकता 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर घर की', 'कहीं किसी रोज', 'कसौटी जिंदगी की', 'पवित्र रिश्ता', 'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'जोधा अकबर' जैसे धारावाहिकों के लिए पहचानी जाती हैं.

इंडिया की 'इंस्टाग्राम क्वीन' बनीं प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख-सलमान को भी छोड़ा पीछे
 
 

A post shared by EktamyVEERES (@ektaravikapoor) on


उन्होंने 'नागिन', 'ये है मोहब्बतें', 'कुमकुम भाग्य', 'चंद्रकांता', 'कसम तेरे प्यार की' और कई अन्य धारावाहिकों का भी निर्माण किया है. हालांकि, वह किस धारावाहिक का रीमेक बनाने जा रही हैं,

इसका खुलासा होना बाकी है. इस सप्ताह के प्रारंभ में एकता काफी उत्साहित थीं, क्योंकि तीन जुलाई को स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' को 18 वर्ष पूरे हो गए.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com