विज्ञापन

ईद पर रिलीज फिल्म की टिकटों के लिए हंगामा, VIDEO में पीली टी-शर्ट वाला दिखाएगा असली फैन का जुनून, सिकंदर से कोई वास्ता नहीं

L2 Empuraan Video: ईद पर रिलीज हो रही इस फिल्म की टिकट लेने गए लोगों में लगी दौड़, पीली टीशर्ट वाले को देख समझेंगे क्या होता है असली फैन- इस वीडियो का सिकंदर से कोई लेना-देना नहीं.

ईद पर रिलीज फिल्म की टिकटों के लिए हंगामा, VIDEO में पीली टी-शर्ट वाला दिखाएगा असली फैन का जुनून, सिकंदर से कोई वास्ता नहीं
L2 Empuraan Video: ईद पर रिलीज हो रही इस वीडियो को देख रह जाएंगे हैरान
नई दिल्ली:

मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म एल2: एम्पुरान सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है. ब्लॉकबस्टर फिल्म लुसिफर की सीक्वल ये फिल्म के ट्रेलर को प्रशंसकों और फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों से जबरदस्त प्यार मिला है. प्रभास से लेकर एसएस राजामौली और रजनीकांत ने इस फिल्म के ट्रेलर को फैन्स के साथ शेयर कर, इसकी तारीफ की है. अब पूरे भारत में एल2 एम्पुरान की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और टिकटों की बिक्री तेजी से हो रही है. दिलचस्प यह है कि फिलम ईद पर रिलीज हो रही है और इसकी टक्कर सिकंदर से होनी है. 

एल2 एम्पुरान की एडवांस बुकिंग के शुरू होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें फैन्स एडवांस बुकिंग ओपन होने पर गोली की तरह दौड़ते हैं. इसमें कुछ फैन्स ऐसे भी होते हैं जो गिर जाते हैं तो कुछ फैन रेलिंग के ऊपर से ही कूदने लगते हैं. लेकिन टिकट हासिल करने का जुनून ऐसा की वो गिरते हैं, उठते हैं और फिर दौड़ लगाते हैं. 

एल2 एम्पुरान में मोहनलाल के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, टोविनो थॉमस, अभिमन्यु सिंह, एंड्रिया तिवादर, सूरज वेंजरमूडु, इंद्रजीत सुकुमारन और मंजू वारियर जैसे सितारे नजर आएंगे. खास बात यह है कि गेम ऑफ थ्रोन्स के मशहूर अभिनेता जेरोम फ्लिन भी इस फिल्म से भारतीय सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म का वितरण देशभर में बड़े बैनरों के हाथों में है. तेलुगु राज्यों में दिल राजु की एसवीसी सिनेमाज, उत्तरी भारत में अनिल थडानी की एए फिल्म्स, कर्नाटक में होम्बले फिल्म्स और तमिलनाडु में श्री गोकुलम मूवीज इसकी रिलीज संभाल रहे हैं. यह फिल्म मलयालम, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और तमिल भाषाओं में 27 मार्च दुनिया भर में रिलीज होगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: