 
                                            Eagle Box Office Collection Day 2: 9 फरवरी को साउथ से कुल पांच फिल्में आई हैं. जबकि बॉलीवुड की एक फिल्म तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया सब पर भारी पड़ती दिख रही है. लेकिन बात जब रजनीकांत की लाल सलाम की आती है तो फैंस को लगा था कि यह सब पर भारी पड़ेगी. लेकिन ऐसी दो दिनों की कमाई में होता हुआ नहीं दिख रहा है. जहां फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है तो वहीं रवि तेजा की ईगल फिल्म को काफी पीछे छोड़ चुकी है. इसके चलते इस बार बॉक्स ऑफिस पर रवि तेजा का राज चलता हुआ दिख रहा है.
ईगल ने की दूसरे दिन इतनी कमाई
बॉक्स ऑपिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन ईगल ने 6.2 करोड़ का कलेक्शन किया था. जबकि दूसरे दिन यह आंकड़ा 4.75 करोड़ तक जा पहुंचा है. वहीं दो दिन की भारत में कमाई 10.95 करोड़ हो गई है, जो कि लाल सलाम से कई ज्यादा है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में यह आंकड़ा तीन दिनों में 12 करोड़ पार हो चुका है, जो कि 80 करोड़ के बजट से अभी दूर है.
ईगल की बात करें तो कार्तिक गट्टामनेनी द्वारा निर्देशित रवि तेजा की फिल्म में अनुपमा परमेशवरर, काव्या थापर, मधू और विनय राय जैसे सितारे नजर आ रहे हैं. वहीं कहानी एक कॉन्ट्रेक्ट किलर सहदेव वर्मा की है, जिसे रचना से प्यार हो जाता है. इसके चलते वह इस दुनिया से अवैध हथियारों को खत्म करने की कोशिश करता है. इसी लड़ाई में उसकी मुलाकात पत्रकार नलिनी राव से होती है, जो कहानी को दिलचस्प मोड़ देती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
