विज्ञापन
This Article is From May 22, 2023

रोती हुई दुल्हन की भाई ने जबरन की विदाई, फिर लड़की ने जो किया देख लोगों को आई हंसी, बोले- अब ना बुलावे मम्मी

आपने बहुत सारी ऐसी दुल्हनों को देखा होगा, जो विदाई के समय खूब रोती हैं. हालांकि आजकल कुछ लड़कियां ऐसी भी हैं, जो हंसते-खेलते अपने ससुराल चली जाती हैं. पर आज का जो वीडियो हम आपके लिए लकर आए हैं वो सबसे अलग है.

रोती हुई दुल्हन की भाई ने जबरन की विदाई, फिर लड़की ने जो किया देख लोगों को आई हंसी, बोले- अब ना बुलावे मम्मी
दुल्हन की विदाई का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

किसी भी शादी में वैसे तो सभी रस्म का अपना अलग महत्व होता है. लेकिन विदाई का रस्म एक ऐसा रस्म होता है, जो एक लड़की के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं होता. विदाई के समय एक लड़की अपने उस घर और मां-बाप को छोड़कर जा रही होती है, जहां उसने अपना बचपन बिताया है. आपने बहुत सारी ऐसी दुल्हनों को देखा होगा, जो विदाई के समय खूब रोती हैं. हालांकि आजकल कुछ लड़कियां ऐसी भी हैं, जो हंसते-खेलते अपने ससुराल चली जाती हैं. पर आज का जो वीडियो हम आपके लिए लकर आए हैं वो सबसे अलग है.

इस वीडियो में एक लड़की की जबरन विदाई की जा रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की की शादी हो गई है, लेकिन विदाई के समय वह अपने ससुराल जाने का मानो नाम ही नहीं ले रही. ऐसे में उसके भाई को उसे जबरन गोदी में उठाकर बाहर की तरफ ले जाना पड़ता है. इस दौरान लड़की जोर-जोर से रो रही है और चिल्लाते हुए कह रही है, "ओए मम्मी जल्दी बुला लिए...ओए मम्मी...ओए मम्मी पापा". इस वीडियो पर यूजर्स के ढेरों मजेदार रिएक्शन आए हैं. 

एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "पहले ढंग से चली तो जा". तो एक अन्य ने लिखा, "रोने का सोचा था पर हंसी आ गई". एक और यूजर लिखते हैं, "अब ना बुलावे मम्मी...आज तो दावत होगी". एक और यूजर लिखते हैं, "दीदी आप तो ऐसे रो रही हो जैसे यमराज लेने आए हैं". एक और यूजर ने लिखा है, "ये विदाई हो रही है या अपहरण". इस तरह से लोग इस वीडियो पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं.

ये भी देखें: ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bride Vidai Video, Funny Vidai Of Brides, Dulhan Ki Vidai Ka Video, Wedding 2023, Bride Crying During Video Video, Bride Funny Cry During Vidai, Bride Funny Cry Video, Wedding Viral Vidoes, Funny Vidai Videos, Bride Groom Viral Video, दुल्हन की विदाई, दुल्हन की विदाई का वीडियो, दुल्हन का फनी वीडियो, Funny Brides Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com