विज्ञापन

पॉप सिंगर दुआ लीपा कॉन्सर्ट के लिए पहुंचीं भारत, जानें कब और कहां होगा शो

गायिका-गीतकार दुआ लीपा अपने शो के लिए भारत पहुंच चुकी हैं. दुआ गुरुवार को मुंबई के कलिना हवाई अड्डे पर पहुंचीं.

पॉप सिंगर दुआ लीपा कॉन्सर्ट के लिए पहुंचीं भारत, जानें कब और कहां होगा शो
दुआ लीपा पहुंचीं भारत
नई दिल्ली:

गायिका-गीतकार दुआ लीपा 30 नवंबर को मुंबई में होने वाले अपने शो के लिए माया नगरी पहुंच चुकी हैं. दुआ लीपा गुरुवार को मुंबई के कलिना हवाई अड्डे पर पहुंचीं. वह ब्‍लैक कलर की पैंट और येलो टी-शर्ट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. सिंगर अपने सफर से काफी थकी हुई दिखाई दे रही थीं. दुआ दूसरी बार भारत आई हैं, हालांकि मुंबई में यह उनका पहला शो है. वह इससे पहले राजस्थान में छुट्टियां मनाने आई थीं. उस समय सिंगर की तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया. मगर इस बार वह अपने शो के माध्‍यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचेगी.

भारतीय पार्श्व गायिका जोनिता गांधी 30 नवंबर को दुआ के शो की शुरुआत करेंगी. कुछ दिनों पहले, दुआ ने शाहरुख खान की फिल्म 'बादशाह' के 'वो लड़की जो सबसे अलग है' के साथ अपने गाने 'लेविटेटिंग' के मैश-अप के बारे में बात की थी. उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने उस समय वायरल ट्रैक भी सुना था और इससे वह हैरान रह गईं. उन्होंने कहा कि वह बेहद खास था.

Latest and Breaking News on NDTV

दुआ लिपा वर्तमान पीढ़ी की सबसे पसंदीदा गायिकाओं में से एक हैं. उनके पुरस्कारों में सात 'ब्रिट' पुरस्कार और तीन 'ग्रैमी' पुरस्कार शामिल हैं. टाइम पत्रिका ने उन्हें 2024 में दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया है. उन्होंने संगीत में कदम रखने और 2014 में वार्नर ब्रदर्स के साथ अनुबंध करने से पहले एक मॉडल के रूप में काम किया था.

Latest and Breaking News on NDTV

उन्होंने 2017 में अपना पहला एल्बम रिलीज किया, जो यूके एल्बम चार्ट पर तीसरे नंबर पर पहुंच गया. इस एल्बम के सिंगल्स में ‘बी द वन', ‘आईडीजीएएफ' और यूके का नंबर-वन सिंगल ‘न्यू रूल्स' शामिल है. उन्हें 2018 में ब्रिटिश फीमेल सोलो आर्टिस्ट और ब्रिटिश ब्रेकथ्रू एक्ट के लिए 'ब्रिट' अवार्ड्स से सम्मानित किया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com