विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2019

Viral Pics: अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में बॉलीवुड सितारों का धमाल, इस अंदाज में दिखे शाहरुख, कैटरीना और अनन्या पांडे

Viral Pics: दिवाली के इस खास मौके पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्रिटीज से लेकर कई प्रसिद्ध लोग शामिल हुए थे.

Viral Pics: अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में बॉलीवुड सितारों का धमाल, इस अंदाज में दिखे शाहरुख, कैटरीना और अनन्या पांडे
Inside Pics: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की दिवाली पार्टी में सितारों ने मचाया धमाल
नई दिल्ली:

दिवाली का त्योहार अपने साथ ढेर सारी जगमगाहट के साथ ही खूब सारी खुशियां भी लेकर आता है. इस त्योहार पर बॉलीवुड सितारों का अलग ही जलवा रहता है. दिवाली पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्रिटीज से लेकर कई प्रसिद्ध लोग शामिल हुए थे. इस दिवाली पार्टी में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) जैसे कई सितारे नजर आए. त्योहार पर सितारों का पारंपरिक अंदाज देखने लायक था. इस दिवाली पार्टी की कई फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है. 

मलाइका अरोड़ा ने दिवाली पर बेटे के साथ Photo किया शेयर, तो अर्जुन कपूर के चाचा ने यूं किया रिएक्ट...

@iamhumaq and @shraddhakapoor at Bachchan's diwali bash Happy Diwali Follow @panchatbollywood for more ???? . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . _________________________________ • All credits to the photographer/ owner • • Follow: @mysharepost . .#aishwaryaraibachchan #abhishekbachchan #aaradhyabachchan #bollywoodstyle #bollywoodactress #actresses #bollywood #latestbollywood #amitabhbachchan #jayabachchan #dubai #saraalikhan #rekhaji #happydiwali #diwai2019 #happynewyear #kartikaaryan #delhi_igers #weddingdress #sareeblouse #sareefashion #indianwedding #indian #diljitdosanjh #nehakakkar #msdhoni #sachintendulkar #srk #shahrukhkhan #biggboss13 _________________________________

A post shared by Panchat Bollywood (@panchatbollywood) on

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की दिवाली पार्टी में बॉलीवुड की डिवा कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने रेड लहंगा पहनकर सबकी खूब निगाहें खींचीं. वहीं अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर, तारा सुतारिया और श्रद्धा कपूर ने भी अपने अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता. इससे इतर बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी दिवाली पार्टी में आते ही धमाल मचा दिया. जहां एक तरफ अनुष्का शर्मा लहंगे में नजर आ रही थीं तो वहीं विराट कोहली भी व्हाइट सूट में खूब जंच रहे थे.

करीना कपूर बहन करिश्मा के साथ यूं मजे से खा रही थीं खीर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है Video

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की दिवाली पार्टी हो और उसमें बिग बी सबका ध्यान न खींचें, ऐसा होना काफी मुश्किल है. एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और उनके पति आनंद आहूजा भी दिखाई दिए, जिनका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में आनंद आहूजा हाथ में लड्डू लिए दिखाई दे रहे हैं और सोन कपूर सबको दिवाली की शुभकामनाएं देती दिखाई दे रही हैं. इन फोटो और वीडियो को देखकर लग रहा था मानो बॉलीवुड सितारों की दिवाली काफी धमाकेदार और शानदार रही है. 

देखें Video- 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com