विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2019

बहते झरने और हसीन नजारों के बीच फिर पहुंचे धर्मेद्र, Video देख कहेंगे 'लाइफ हो तो ऐसी'

Dharmendra Video: धर्मेंद्र के फार्म हाउस के वीडियो और तस्वीरें उनके फैन्स को बहुत भाते हैं. बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने एक वीडियो कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया है...

बहते झरने और हसीन नजारों के बीच फिर पहुंचे धर्मेद्र, Video देख कहेंगे 'लाइफ हो तो ऐसी'
Dharmendra Viral Video: धर्मेंद्र फार्म हाउस आए नजर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
धर्मेंद्र का वीडियो हुआ वायरल
फिर फार्म हाउस में नजर आए बॉलीवुड एक्टर
बार-बार देखना चाहेंगे वीडियो
नई दिल्ली:

धर्मेंद्र (Dharmendra) जब भी अपने फार्महाउस पर जाते हैं, ढेर सारे वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट करते हैं. धर्मेंद्र के फार्म हाउस के वीडियो और तस्वीरें उनके फैन्स को बहुत भाते हैं. बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने एक वीडियो कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया है और इसे खूब देखा जा रहा है. यही नहीं, इस वीडियो में जहां तेज आवाज के साथ बहता झरना है, तो वहीं खूबसूरत नजारे हैं. धर्मेंद्र (‌Dharmendra Viral Video) के इस वीडियो को देखकर किसी को भी रश्क हो सकता है, यही नहीं इस तरह के वीडियो को देखकर मुंह से यही निकलता है कि 'लाइफ हो तो ऐसी.'

जब नेहा कक्कड़ ने बताया अपनी चप्पल का साइज, तो उड़ गए सलमान खान के होश- देखें Video

अमिताभ बच्चन की गोद में नजर आई यह बच्ची, जो है आज की सुपरस्टार, पहचानें कौन?

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने इस इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा हैः 'दोस्तों, मेरी पहले पोस्ट को प्यार देने के लिए आप सबको ढेर सारा प्यार. लंबे समय बाद, मेरे फार्म से वीडियो, लोनावला में बारिश. पहाड़ के ऊपर से लेकर मेरी झील तक का नजारा.' इस तरह धर्मेंद्र ने एक बहुत ही शानदार वीडियो शेयर किया है. धर्मेंद्र इन दिनों अपना अधिकतर समय अपने फार्म हाउस पर ही बिताते हैं, और भाग-दौड़ से दूर प्रकृति के भरपूर नजारे लेते हैं. 

सनी लियोन अंगूरों से भरे टब में बैठी आईं नजर, देखें Viral Video

एस एस राजामौली की फिल्म 'RRR' में दिखेंगे हॉलीवुड सितारे, थॉर के एक्टर भी दिखाएंगे दम

धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से 1960 में डेब्यू किया. धर्मेंद्र को 1970 के दशक के मध्य में दुनिया के सबसे हैंडसम पुरुषों में स्थान मिला था. धर्मेंद्र वर्ल्ड आयरन मैन अवार्ड से भी नवाजे जा चुके हैं. खुद एक्ट्रेस वहीदा रहमान ने सिंगिंग शो के दौरान कहा था कि धर्मेंद्र उनके क्रश हैं. धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर भी जोरदार अंदाज में एक्टिव रहते हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें... 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: