विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2020

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों से दुखी हुए धर्मेंद्र, बोले- ये हमारे बुरे कर्मों का फल है, सबक ले लो- देखें Video

धर्मेंद्र (Dharmendra) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो काफी दुखी नजर आ रहे हैं.

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों से दुखी हुए धर्मेंद्र, बोले- ये हमारे बुरे कर्मों का फल है, सबक ले लो- देखें Video
धर्मेंद्र (Dharmendra) का वीडियो हुआ वायरल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों से दुखी हुए धर्मेंद्र
बोले- ये हमारे बुरे कर्मों का फल है
खूब वायरल हो रहा है उनका वीडियो
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) ने भारत के साथ पूरी दुनिया में दहशत फैला रखी है. इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है. भारत में इस वायरस को अब तक 239 लोगों की मौत हो चुकी है. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने इस संबंध में एक वीडियो पोस्ट किया है और लोगों की खास सलाह दी है. धर्मेंद्र इस वीडियो में काफी दुखी नजर आ रहे हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर हमेशा की तरह वायरल हो रहा है. धर्मेंद्र (Dharmendra) ने कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों से काफी दुखी है और उन्होंने वीडियो में इसी का जिक्र किया है.

धर्मेंद्र (Dharmendra) ने वीडियो में कहा: "आज इंसान अपने गुनाहों की सजा पा रहा है दोस्तों. ये कोरोना हमारे बुरे कर्मों का फल है. इंसानियत से मोहब्बत की होती तो ये घड़ी कभी नहीं आती है. आज मैं काफी दुखी हूं अपने लिए, बच्चों के लिए, आपके लिए और दुनिया के लिए. अभी भी इससे सबक ले लो और इंसानियत के लिए एक हो जाओ." धर्मेंद्र ने इस तरह अपने वीडियो में कोरोनावायरस (Coronavirus) को इंसान के बुरे कर्मों का फल बताया है. उनका यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

धर्मेंद्र (Dharmendra) ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा: "एक नेक इंसान होकर जिंदगी को जीयो, मालिक अपनी हर नीमत से झोली भर देगा आपकी." इस वीडियो को अभी तक 35 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें कि भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) तेजी से पैर पसार रहा है. इस महामारी से अब तक 239 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमण के 7,447 मामले  सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 1035 नए मामले आए हैं और 40 लोगों की जान गई है. यह 24 घंटों में अब तक सबसे ज़्यादा मामले और मौतों का आंकड़ा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: