विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2020

धर्मेंद्र ने पोस्ट किया नया Video, बोले- 'क्या लेकर आए थे, क्या लेकर जाओगे, फकीर हो जाओ धरम...'

धर्मेंद्र (Dharmendra) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर फैन्स के रिएक्शन भी आने लगे हैं.

धर्मेंद्र ने पोस्ट किया नया Video, बोले- 'क्या लेकर आए थे, क्या लेकर जाओगे, फकीर हो जाओ धरम...'
धर्मेंद्र (Dharmendra) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

धर्मेंद्र (Dharmendra) भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर हों, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई है. वो नियमित अंतराल पर अपने ट्वीट और इंस्टाग्राम पोस्ट से सुर्खियों में बने रहते हैं.  धर्मेंद्र (Dharmendra) ने फिर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो शायरी बोलते नजर आ रहे हैं. उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. धर्मेंद्र (Dharmendra Video) इस वीडियो में बोलते नजर आ रहे हैं 'क्या लेकर जाओगे, फकीर हो जाओ धरम.' फैन्स इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे है. उन्होंने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को दो घंटे में ही हजारों व्यूज मिल चुके हैं.

Bhojpuri Video Song: आम्रपाली दुबे के नए गाने ने रिलीज होते ही मचाया तहलका, Video हुआ वायरल

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और अपने फार्म हाउस के वीडियो शेयर करते रहते हैं. इसके अलावा धर्मेंद्र इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी यादों को अकसर याद करते नजर आते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी पुरानी फिल्म शोले से जुड़ी एक फोटो ट्विटर पर शेयर की थी, जिसमें वह बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने उससे पहले मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के साथ फोटो शेयर की थी.

कन्हैया कुमार पर राजद्रोह का मुकदमा चलाने की मंजूरी मिली, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस बोलीं- केजरीवाल ने वो सम्मान...

बता दें कि बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र (Dharmendra) का असली नाम धरम सिंह देओल है. धर्मेंद्र का बचपन साहनेवाल में गुजरा. धर्मेंद्र के पिता स्कूल हेडमास्टर थे. धर्मेंद्र ने अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से 1960 में बॉलीवुड में डेब्यू किया. धर्मेंद्र को 1970 के दशक के मध्य में दुनिया के सबसे हैंडसम पुरुषों में स्थान मिला था. धर्मेंद्र वर्ल्ड आयरन मैन अवार्ड से भी नवाजे जा चुके हैं. धर्मेंद्र की लोकप्रिय फिल्मों में 'सत्यकाम', 'खामोशी', 'शोले', 'क्रोधी' और 'यादों की बारात' जैसी फिल्मों के नाम आते हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com