
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर रोमांस ड्रामा फिल्म धड़क 2 का आज 11 जुलाई को जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हुआ है. करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म धड़क 2 साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म धड़क का सीक्वल है. धड़क में ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर ने लीड रोल प्ले किया था. धड़क को शशांक खैतान तो धड़क 2 को शाजिया इकबाल ने डायरेक्ट किया है. 8 साल के लंबे इंतजार के बाद अब दर्शकों को धड़क 2 देखने को मिलेगी. ट्रेलर ने आते ही हंगामा मचा दिया है. यह शुरु से लेकर अंत तक दर्शकों को जोड़े रखता है. ट्रेलर में सिद्धांत और तृप्ति के बीच बेशुमार प्यार और समाज से जंग देखने को मिल रही है.
कैसा है धड़क 2 का ट्रेलर?
धड़क 2 का ट्रेलर 3.04 का है, जो बहुत ही धमाकेदार है. ट्रेलर को देखने के बाद आपके रोंगटे भी खड़े होने वाले हैं. ट्रेलर की शुरुआत में नीलेश (सिद्धांत) अपनी क्लास में पढ़ने वाली लड़की विधि (तृप्ति) से कहते हैं, मुझसे प्यार करती हो ना तो मुझसे दूर रहो. इसके जवाब में विधि कहती हैं, क्यों दूर रहूं. इसके बाद ट्रेलर में कॉलेज लाइफ दिखाई जाती है, जहां नीलेश के साथ उसकी जात के आधार पर उसके साथ खूब अत्याचार किया जाता है. दूसरी तरफ विधि इन सब चीजों को नजरअंदाज कर बस सिद्धांत की ही होना चाहती है. ट्रेलर में नीलेश पर अत्याचार, विधि की प्यार के लिए जंग और घर व समाज के ताने-बाने देखने को मिल रहे हैं. कुल मिलाकर फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद आप इसकी रिलीज का इंतजार करने लगेंगे.
कब रिलीज होगी फिल्म?
ट्रेलर के आखिर में एनिमल फेम एक्टर सौरभ सचदेवा भी एक जबरदस्त सीन में दिख रहे हैं. बाकी की स्टारकास्ट में आशिष चौधरी, विपिन शर्मा, दीक्षा जोशी भी फिल्म में सपोर्टिंग रोल में दिखेंगे. धर्मा प्रोडक्शन, जी स्टूडियोज और क्लाउड 9 पिक्चर के बैनर तले बनी फिल्म धड़क 2 आगामी 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. करण जौहर ने फिल्म का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और इसके कैप्शन में लिखा है, 'दो दुनिया एक होने के लिए आपस में टकरा रही है, धड़क 2 का ट्रेलर आ गया है'.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं