विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2022

देवर के तगड़े कंपटीशन को झेल नहीं पाई भाभी और हो गई ढेर, देवर का 'गजबन' डांस देख लोगों के उड़े होश, बोले- दिन में तारे दिखा दिए

वीडियो में देवर अपनी भाभी को ऐसा तगड़ा डांस कंपटीशन देता है कि देखने वाले बस देखते रह जाते हैं. वह अपनी भाभी के सामने कुछ इस तरह से डांस करता है कि देखने वालों की निगाहें देवर से हट ही नहीं पाती.

देवर के तगड़े कंपटीशन को झेल नहीं पाई भाभी और हो गई ढेर, देवर का 'गजबन' डांस देख लोगों के उड़े होश, बोले- दिन में तारे दिखा दिए
देवर भाभी का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

शादी खुशी का माहौल होता है और यह एक ऐसा दिन होता है जब घर में रौनक रहती है. शादी के घर में बच्चे से लेकर बड़े तक, सभी एन्जॉय करते हैं. इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है और सोशल मीडिया पर न जाने कितने ही डांस वीडियोज वायरल हो रहे हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया में एक और डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें देवर और भाभी का जबरदस्त डांस देखा जा सकता है. इस वीडियो में देवर और भाभी जिस तरह से डांस कर रहे हैं, उसे देखने के बाद लोग इनकी तारीफों के पुल बांधने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. 

इस वीडियो को यू-ट्यूब पर शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि डांस फ्लोर पर देवर भाभी की जोड़ी कैसे हंगामा मचा रही है. दोनों सपना चौधरी के हरियाणवी गाने 'गजबन' पर जबरदस्त अंदाज में झूम रहे हैं. इस दौरान देवर का डांस देखने लायक है. वीडियो में देवर अपनी भाभी को ऐसा तगड़ा डांस कंपटीशन देता है कि देखने वाले बस देखते रह जाते हैं. वह अपनी भाभी के सामने कुछ इस तरह से डांस करता है कि देखने वालों की निगाहें देवर से हट ही नहीं पाती. वहीं कुछ लोग यह भी कहते हुए दिखे कि देवर ने इतना जोरदार डांस किया कि भाभी जी डांस फ्लोर पर ढेर ही हो गईं.

सोशल मीडिया में इस वीडियो पर लोगों के जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "इसे तो फिल्मों में होना चाहिए". एक अन्य यूजर ने लिखा है, "भाभी को दिन में तारे दिखा दिए". एक और यूजर लिखते हैं, "वाह क्या डांस किया है". इस तरह के ढेरों कमेंट्स इस वीडियो पर आए हैं.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Devar Bhabhi, Devar Bhabhi Video, Devar Bhabhi Dance Video, Devar Bhabhi Romantic Dance, Devar Bhabhi Dancing Video, Wedding Video, Devar Bhabhi Dance In Wedding, Devar Bhabhi Viral Dance Video, Devar Bhabhi Dance On Haryanvi Song, Devar Bhabhi Marriage Dance Video, देवर भाभी का डांस, देवर भाभी का डांस वीडियो वायरल, देवर ने भाभी के साथ किया डांस, Wedding Dance Video, Dance Videos, देवर भाभी का रोमांटिक डांस, शादी में देवर भाभी का डांस, हरियाणवी गाने पर देवर भाभी का डांस, Brother In Law And Sister In Law Dance
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com