विज्ञापन
This Article is From May 17, 2019

प्रियंका चोपड़ा ने Cannes Film Festival में यूं बिखेरा जलवा, फैन्स हुए दीवाने...देखें Photos

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने कान फिल्म फेस्टिवल में शादी के बाद अपना डेब्यू किया. अपना नए और बोल्ड अंदाज में प्रियंका बेहद खूबसूरत लग रहीं थी.

प्रियंका चोपड़ा ने Cannes Film Festival में यूं बिखेरा जलवा, फैन्स हुए दीवाने...देखें Photos
भारतीय स्टाइल में लोगों को नमस्ते करतीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
नई दिल्ली:

लोगों के दिल चुरान वाली बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने कान 2019 (Cannes Film Festival) में रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरा. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)  शिमरी बलैक-मैरून ड्रैस में बेहद ही खूबसूरत लग रहीं थी. फेस्टिवल में प्रियंका चोपड़ा की खूबसूरती का हर कोई कायल हो गया. बता दें  कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival)  की शुरुआत 14 मई को हो गई थी. फेस्टिवल में बॉलीवुड की पद्मावती दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), ऐश्वर्या राय, सोनम कपूर सहित कई अभिनेत्रियों ने हिस्सा लिया. 

ये भी पढ़े: De De Pyar De: अजय देवगन, राकुल प्रीत और तब्बू की फिल्म के बारे में जाने ये खास बातें

Je ne sais quoi

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)  ने कान फिल्म फेस्टिवल में रोबर्टो केवेली (Roberto Cavalli) का डिजांइन किया हुआ स्ट्रेपलेस हाई स्लिट गाउन पहना. उन्होंने पिंक कलर की लिपस्टिक लगा रखी थी. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रहीं थी. उनका हेयरस्टाइल उनकी खूबसूरती में  चार चांद लगा रहा था. क्वानटिको (Quantico) गर्ल ने रेड कारपेट पर अलग-अलग अंदाज़ में पोज दिए. जिसमें उन्होंने लोगों को नमस्ते करके उनका अभिवादन भी किया. सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली  प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)  ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने कान लुक की तस्वीरें शेयर की.

ये भी पढ़े: सपना चौधरी कर रहीं थी बुलेट की सवारी तभी गन्ने के रस वाले को देख किया कुछ ऐसा

Cannes 2019 @red #5BFilm

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

इससे पहले प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)  के मेट गाला लुक को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. फैन्स मेट गाला में उनके लुक को लेकर काफी नाराज थे. हालांकि कान फिल्म फेस्टिवल में फैन्स प्रियंका के नए लुक से बहुत खुश हैं.  

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें... 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com