विज्ञापन
This Article is From May 17, 2019

दीपिका पादुकोण ने इस शानदार लुक के साथ कान फिल्म फेस्टिवल में ली एंट्री, Photos वायरल...

मेट गाला 2019 के बाद कान फिल्म फेस्टिवल 2019 (Cannes Film Festival 2019) में शानदार लुक में नजर आईं बॉलीवुड (Bollywood) की मस्तानी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone). दीपिका पादुकोण के स्टनिंग लुक से उनके पति रणवीर सिंह भी काफी प्रभावित हुए.

दीपिका पादुकोण ने इस शानदार लुक के साथ कान फिल्म फेस्टिवल में ली एंट्री, Photos वायरल...
कान फिल्म फेस्टिवल 2019 में नजर आईं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
नई दिल्ली:

बॉलीवुड (Bollywood) की मस्तानी यानी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी शानदार एक्टिंग, खूबसूरत अदाओं और लाजवाब अंदाज से न केवल बॉलीवुड में बल्कि हॉलीवुड (Hollywood) में भी अपनी जगह बना चुकी हैं. वह हर फिल्म या फंक्शन में अपने एक खास लुक के साथ दिखाई देती हैं. हाल ही में हुए मेट गाला 2019 (Met Gala 2019) में उनके लुक ने सब का दिल जीत लिया था. न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित मेटगाला में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने जैक पोजन ब्रांड का मैटेलिक पिंक गाउन पहना था. इस गाउन में हाई-पफ्ड पोनीटेल हेयरस्टाइल के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, कान फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2019) में दीपिका पादुकोण पीटर डंडास (Peter Dundas) के व्हाइट गाउन में नजर आईं. 

दीपिका पादुकोण ने इस अंदाज में बास्केट में डाली बॉल, बार-बार देखना चाहेंगे Video

कान फेस्टिवल 2019 (Cannes Festival) में बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने दंदास ब्रांड का क्रीम बोल्ड गाउन पहना था, जिसमें आगे की तरफ से एक बड़ा काला बो बना हुआ है. उन्होंने अपना रेड कार्पेट लुक स्ट्रैपी ब्लैक एक्वाज़ुरा हील्स, हूप इयरिंग्स, और हाई पोनीटेल के साथ पूरा किया. मस्तानी ने अपना शानदार लुक अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया, जिसे कई लोगों ने पसंद किया. दीपिका का लुक इतना स्टनिंग था कि उनके पति और बॉलीवुड के बाजीराव यानी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने भी उनकी फोटोज पर स्टीमी कमेंट किए. दीपिका के लुक के अलावा उनका मेकअप और हेयरस्टाइल लॉरिअल ब्रांड (L'Oreal) ने किया था. 

दीपिका पादुकोण की फिल्म का सीन लीक, Video हुआ वायरल


दीपिका पादुकोण के (Deepika Padukone) अलावा बॉलीवुड (Bollywood) की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)  भी स्ट्रेपलेस हाई स्लिट गाउन में नज़र आईं. इसके साथ ही बॉलीवुड की दूसरी एक्ट्रेसेस जैसे ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), हुमा कुरैशी (Huma Qureshi), मल्लिका शेहरावत (Mallika Sherawat), कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और सोनम के अहूजा (Sonam Kapoor) ने भी कान फिल्म फेस्टिवल में अपने खूबसूरत अंदाज के साथ एंट्री की. आपको बता दें कि इस साल कान फेस्टिवल में छोटे पर्दे की हिना खान (Hina Khan) ने अपना डेब्यू किया है. इसमें वह उन्होंने जायद नाकड़ (Zaid Nakad) का सिल्वर कलर का सिमरी गाउन पहना था, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें... 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Deepika Padukon, Deepika Padukon At Cannes, Cannes Film Festival, दीपिका पादुकोण
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com