विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2017

‘दाऊद इब्राहिम’ बोला, मैं नहीं जानता था कौन है हसीना पारकर

हसीना पारकर की जिंदगी पर बन रही फिल्म में लीड रोल निभा रही हैं श्रद्धा कपूर और उनके भाई सिद्धांत कपूर हैं दाऊद के रोल में

‘दाऊद इब्राहिम’ बोला, मैं नहीं जानता था कौन है हसीना पारकर
दाऊद इब्राहिम के किरदार में सिद्धांत कपूर
नई दिल्ली: अपूर्वा लाखिया की फिल्म ‘हसीना पारकर’ में श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर दाऊद इब्राहिम का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी दाऊद की बहन हसीना (श्रद्धा कपूर इस किरदार को निभा रही हैं) की है और सिद्धांत कपूर ने फिल्म से जुड़ी एक खास बात बताई है.

Video: श्रद्धा कपूर से खास बातचीत



सिद्धांत ने कहा है, “अपूर्वा और मैं खूब क्रिकेट खेला करते थे, एक दिन उसने मुझे अपने घर पर बुलाया और पूछा कि तुम जानते हो हसीना पारकर कौन है. मैंने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, मैंने दाऊद के बारे में पढ़-सुन रखा था लेकिन हसीना के बारे में मुझे कोई अंदाजा नहीं था. उसके बाद, अपूर्वा ने कहा कि वे चाहते हैं कि मैं हसीना की जिंदगी पर बन रही फिल्म में दाऊद का किरदार निआऊं. पहले तो मुझे लगा कि वे मजाक कर रहे हैं क्योंकि मुझे इस पर यकीन ही नहीं हुआ.”

यह भी पढ़ेंः अरे यह कहा, हेयर स्टाइल बनाने में अनिल कपूर को लगे 50 घंटे

'हसीना पारकर' में श्रद्धा और सिद्धांत के अलावा अंकुर भाटिया भी हैं. 'हसीना पारकर' को नाहिद खान ने स्विस एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है और 22 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. इस दिन संजय दत्त की फिल्म 'भूमि' भी रिलीज हो रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com