विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2019

Daughter's Day पर काजोल ने अपनी मां को कुछ यूं दी बधाई, Photo शेयर कर कही ये बात

डॉटर्स डे (National Daughter's Day) के मौके पर यूं तो सभी अपनी बेटियों को बधाई देते हैं लेकिन हाल ही में एक एक्ट्रेस ने बेटी दिवस पर अपने मां को बधाई दी है.

Daughter's Day पर काजोल ने अपनी मां को कुछ यूं दी बधाई, Photo शेयर कर कही ये बात
काजोल ने डॉटर्स डे (Daughter's Day) पर अपनी मां को किया विश
नई दिल्ली:

डॉटर्स डे (National Daughter's Day) के मौके पर यूं तो सभी अपनी बेटियों को गिफ्ट्स दे रहे हैं और उन पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. लेकिन बॉलिवुड की एक एक्ट्रेस डॉटर्स डे के मौके पर अपनी मां को लाड़-प्यार कर रही है. दरअसल, भारत में आज बेटी दिवस (Daughters Day) मनाया जा रहा है. यह दिन खासकर बेटियों के लिए होता है. इस खास दिन को और खास बनाने के लिए हाल ही में एक्ट्रेस काजोल ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. हालांकि ताज्जुब की बात ये है कि काजोल (Kajol) ने ये फोटो अपनी मां और इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस तनुजा (Tanuja) के साथ शेयर की है.

भारती सिंह का Video बना रहा था ये शख्स, फिर कॉमेडियन ने कह डाली ऐसी बात कि मच गया हंगामा

इस फोटो में काजोल (Kajol) ने अपनी मां को बाहों में लिया हुआ है और उन पर अपना प्यार लुटा रही हैं. अपनी मां से साथ इस क्यूट फोटो को शेयर करते हुए काजोल ने अपनी मां को डॉटर्स डे (Daughter's Day) की बधाइयां देते हुए लिखा, 'पॉजिशन बदल गई हैं. यहां दो बेटियां और दो मां हैं.' मां-बेटी की इस क्यूट तस्वीर पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.

संजय दत्त की बेटी त्रिशला दत्त ने जीता ये प्राइज, Photo हुई वायरल

एक्ट्रेस काजोल ने केवल अपनी मां के साथ ही नहीं बल्कि अपनी बेटी न्यासा (Nysa Devgan) के साथ भी फोटो शेयर की. मां-बेटी की ये फोटो थोड़ी पुरानी है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए काजोल ने अपने बेटी को डॉटर्स डे की बधाइयां देते हुए लिखा, 'तुम हमेशा मेरी बाहों में फिट हो जाओगी.' मां-बेटी की प्यारी तस्वीर फैन्स को खूब पसंद आ रही है. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com