विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2024

Crew Box Office Collection Day 2: करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, दो दिनों में कमा लिए इतने करोड़

Crew Box Office Collection Day 2: 29 मार्च को रिलीज हुईं तीन फिल्मों क्रू, गॉडजिला एक्स कॉन्ग द न्यू एम्पायर और टिल्लू स्क्वैयर का राज बॉक्स ऑफिस पर है. जानें कलेक्शन

Crew Box Office Collection Day 2: करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, दो दिनों में कमा लिए इतने करोड़
Crew Box Office Collection Day 2 क्रू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
नई दिल्ली:

Crew Box Office Collection Day 2: 29 मार्च को लगता है बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्मों की सुनामी आई है. ऐसा हम नहीं रिलीज हुई तीन फिल्मों क्रू, गॉडजिला एक्स कॉन्ग द न्यू एम्पायर और टिल्लू स्क्वैयर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दो दिनों में देखकर बताया जा सकता है. तीन लेडीज करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की क्रू को जहां दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है तो वहीं हॉलीवुड और साउथ की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं. इसी बीच दो दिनों के कलेक्शन में कौन कितना आगे है. आइए आपको बताते हैं. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, क्रू ने 9.25 करोड़ की कमाई पहले दिन की थी. जबकि दूसरे दिन आंकड़ा बढ़कर 9.6 करोड़ तक पहुंच गया है. वहीं दो दिनों में भारत में कमाई 18.85 करोड़ तक जा पहुंची है. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन पहले दिन 20 करोड़ तक था तो दूसरे दिन 30 से 40 करोड़ के बीच आंकड़ा पहुंच चुका है. इसके चलते 60 करोड़ का बजट क्रू पहले वीकेंड में ही हासिल कर सकती है. 

Godzilla x Kong: The New Empire की बात करें तो भारत में दो दिनों हॉलीवुड मूवी ने 26.5 करोड़ की कमाई हासिल की है. जबकि वर्ल्डवाइड 715 करोड़ तक कलेक्शन पहुंचा है. 

टिल्लू स्क्वैयर की बात करें तो साउथ की फिल्म ने पहले दिन 11.2 करोड़  का कलेक्शन किया था. इसके बाद दूसरे दिन 10.4 करोड़ की कमाई फिल्म ने की. वहीं दो दिनों में आंकड़ा 21.6 करोड़ तक जा पहुंचा. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 23 करोड़ पार हो चुका है. वहीं फिल्म का बजट 40 करोड़ बताया जा रहा है, जो पहले वीकेंड में हासिल कर सकती है. 

गौरतलब है कि 28 मार्च को पृथ्वीराज सुकुमारन की आड़ुजीवितम द गोट लाइफ रिलीज हुई है, जिसने तीन दिनों में भारत में 21.6 करोड़ की कमाई हासिल की है. जबकि वर्ल्डवाइड 30.5 करोड़ तक आंकड़ा पहुंचा है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com