Chocolate Day 2019: Valentine Week में चॉकलेटी शायरी से जीतें अपने Love को, चॉकलेट डे पर शायरी

Happy Chocolate Day 2019: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) में 9 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate Day) आता है. चॉकलेट डे (Chocolate Day) प्रोपोज़ डे (Propose Day) के अगले दिन आता है. पढ़ें चॉकलेट डे पर शायरी (Chocolate Day Shayari).

Chocolate Day 2019: Valentine Week में चॉकलेटी शायरी से जीतें अपने Love को, चॉकलेट डे पर शायरी

Happy Chocolate Day 2019: चॉकलेट डे (Chocolate Day) पर प्रेमी युगलों के लिए शायरी

खास बातें

  • चॉकलेट डे पर खास शायरी
  • इश्क की मिठास का इजहार है
  • 14 फरवरी को है वैलेंटाइन्स डे
नई दिल्ली:

Happy Chocolate Day 2019 Shayari: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) का तीसरा दिन यानी चॉकलेट डे (Chocolate Day 9 February) है. चॉकलेट डे (Chocolate Day) प्रोपोज़ डे (Propose Day) के अगले दिन आता है. इश्क के इजहार के बाद अब समय मुंह मीठा करने का है. वैलेंटाइन्स डे (Valentines Day) 14 फरवरी से पहले चॉकलेट डे (Chocolate day) 9 फरवरी, टेडी डे (Teddy Day) 10 फरवरी, प्रॉमिस डे (Promise Day) 11 फरवरी, हग डे (Hug Day) 12 फरवरी, किस डे (Kiss Day) 13 फरवरी को आते हैं. वैलेंटाइन्स डे पर शेरो शायरी (Valentine's Day Shayari) का अपना जादू रहता है. दिल की बात कहने के लिए शायरों ने इतना मसाल दिया है कि जमकर इस्तेमाल किया जाए. चॉकलेट डे पर शायरी (Chocolate Day Shayari) का इस्तेमाल कुछ अजीब लग सकता है. लेकिन उर्दू के शायरों ने मिठास और चॉकलेट दोनों पर अपनी कलम चलाई है. उर्दू-हिंदी-वेबसाइट रेख्ता (Rekhta) की अनुराधा ने चॉकलेट डे (Chocolate Day) पर उर्दू के चुनींदा शायरों के शेर जमा किए हैं. इस शायरी को आप अपने Whatapp, Facebook या SMS के जरिये भी भेज सकते हैं.

Happy Propose Day: इश्क का इजहार करने से पहले पढ़ लें मिर्ज़ा ग़ालिब के ये 7 सबक, बहुत काम आएंगे

Happy Chocolate Day 2019: वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day) से पहले  चॉकलेट डे (Chocolate Day Shayari) पर उर्दू की शानदार शायरीः


मतला ग़ज़ल का ग़ैर ज़रूरी क्या क्यूँ कब का हिस्सा है
ज़िंदगी चाकलेट केक है थोड़ा थोड़ा सब का हिस्सा है
इदरीस बाबर

उस साँवले से जिस्म को देखा ही था कि बस
घुलने लगे ज़बाँ पे मज़े चाकलेट के
शाहिद कबीर

तुम्हारा नाम लिया था कभी मोहब्बत से
मिठास उस की अभी तक मिरी ज़बान में है
अब्बास दाना

Valentine's Day: कांटों से दिल लगाओ जो ता-उम्र साथ दें, फूलों का क्या... पढ़ें गुलाब नहीं कांटों पर शायरी

तुम से मिल कर इमली मीठी लगती है
तुम से बिछड़ कर शहद भी खारा लगता है
कैफ़ भोपाली

तेरे लब की पड़ी थी परछाईं
मेरे लब में मिठास अब तक है
सज्जाद शाकरी

मैं तेरे ज़िक्र की वादी में सैर करता रहूँ
हमेशा लब पे तिरे नाम की मिठास रहे
सिराज फ़ैसल ख़ान

मोहब्बतों में बहुत रस भी है मिठास भी है 
हमारे जीने की बस इक यही असास भी है
अख्तर अमान

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...