विज्ञापन

छावा की सक्सेस के बाद इस एक्टर की चांदी, साउथ से मिला बड़ा ऑफर, विक्की कौशल नहीं कोई और स्टार किड है ये

छावा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो अच्छी खासी कमाई की है. ये फिल्म अपनी स्टार कास्ट के लिए भी काफी फायदेमंद रही है.

छावा की सक्सेस के बाद इस एक्टर की चांदी, साउथ से मिला बड़ा ऑफर, विक्की कौशल नहीं कोई और स्टार किड है ये
छावा की सक्सेस लेकर आई अच्छे दिन
नई दिल्ली:

फिल्म के मेकिंग से जुड़े सोर्स के मुताबिक अक्षय खन्ना ऑफीशियली प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स (PVCU) की आने वाली किस्त महाकाली की स्टार कास्ट में शामिल हो गए हैं. हालांकि उनके किरदार के बारे में ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं की गई हैं लेकिन इंटरनल सोर्स ने अक्षय के इस प्रोजेक्ट में शामिल होने की खबर की पुष्टि की है. सोर्स ने कहा, "हम केवल इतना बता सकते हैं कि उनका किरदार बढ़ते PVCU यूनिवर्स में मिस्ट्री और इंटेंसिटी जोड़ेगा. उनका किरदार फ्रैंचाइजी में कई फिल्मों में दिखाया जाएगा और एक जबरदस्त एंट्री होगी. हम उम्मीद कर रहे हैं कि महाकाली को हनुमान की तरह ही पसंद किया जाएगा."

यह फिल्म जो हनुमान और आने वाली जय हनुमान के बाद पौराणिक कथाओं से प्रेरित सुपरहीरो यूनिवर्स की तीसरी फिल्म होगी अभी भी प्री-प्रोडक्शन फेज में है. डायरेक्टर पूजा अपर्णा कोल्लुरु और प्रोड्यूसर प्रशांत वर्मा फिलहाल  स्टार कास्ट और दूसरे एलिमेंट्स को फाइनल टच दे रहे हैं.

सोर्स ने कहा, "प्रशांत इस बात को लेकर बहुत पर्टिकुलर हैं कि वह लीड रोल के लिए किसे लेना चाहते हैं, क्योंकि यह उनकी पहली महिला सुपरहीरो होगी और इसके लिए एक खास अट्रैक्शन की जरूरत होगी. उम्मीद है कि फिल्म की सभी डिटेल्स जल्द ही फिक्स जाएंगी और फिल्म ऑफीशियली शुरू हो जाएगी."

महाकाली, जो भयंकर देवी काली से इंस्पायर्ड है. ये एक ड्रीम स्लेट का हिस्सा है जिसमें भगवान इंद्र पर बेस्ड एक किरदार के रूप में दासारी कल्याण की अधीरा और मोक्षग्ना तेजा की अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट में शामिल है. तेजा सज्जा के लीड रोल वाली हनुमान की सक्सेस के साथ फ्रैंचाइजी शुरू हुई और इसके मचअवेटेड सीक्वल जय हनुमान, जिसमें ऋषभ शेट्टी लीड रोल में हैं, पर पहले से ही काम चल रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: