बॉलीवुड में दो ही ऐसे सितारे हुए हैं जिन्हें एवरग्रीन स्टार होने का तमगा हासिल हुआ है. एवरग्रीन से हम ये मान सकते हैं ऐसे सितारे जिनकी चमक कभी फीकी नहीं पड़ी. जो अपने दौर में भी हिट थे. अब भले ही फिल्मी पर्दे पर नजर न आते हों लेकिन जब भी दिखते हैं सुर्खियां बन जाते हैं. इन सितारों में पहला नाम आता है देवानंद का और दूसरा नाम जिस एक्ट्रेस का आता है उसकी की बचपन की तस्वीर आपको इस पोस्ट में दिखाई दे रही है. इस चुलबुली सी दिखने वाली बच्ची का नाम है रेखा. जो फैन्स के बीच एवरग्रीन रेखा के नाम से मशहूर हैं. रेखा ने अपनी अदायगी, डांस और खूबसूरती से कई लोगों का दिल जीता है.
तेलुगू फिल्मों से शुरुआत
रेखा के फिल्मी सफर की शुरुआत हुई साल 1966 में हुई थी. उनकी पहली फिल्म थी तेलुगू फिल्म रंगुला रतलाम. इस फिल्म में वो बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में नजर आई थीं. हिंदी फिल्मों में वो पहली बार दिखीं साल 1970 में. हिंदी फिल्मों का सफर उन्होंने शुरू किया सावन भादो नाम की मूवी से. इसके बाद उन्होंने करीब डेढ़ सौ से ज्यादा फिल्मों में काम किया. इस बीच वो उमराव जान, मुकद्दर का सिकंदर, उत्सव, खून भरी मांग, जैसी फिल्मों में दिखाई दी. जिसमें उनका रोल बेहद दमदार दिखा और उन्होंने कॉमेडी, रोमांस और सिडक्टिव इमेज बनाने में कामयाबी हासिल की.
प्यार के मामले में रही अच्छी किस्मत
रेखा का नाम लंबे समय तक अमिताभ बच्चन से जुड़ता रहा. दोनों ने एक साथ कई हिट फिल्में भी दीं लेकिन दोनों की राहें असल जिंदगी में एक नहीं हो सकीं. अमिताभ शादीशुदा थे तो नाम तो कई बार जुड़ा लेकिन दोनों ही एक्टर्स इस पर हमेशा चुप रहे. अमिताभ बच्चन के अलावा रेखा का नाम नवीन निश्चल, किरण कुमार से भी जुड़ा. कहा जाता है कि विनोद मेहरा से उनका रिश्ता शादी तक पहुंच गया था. लेकिन परिवार वालों की जिद के आगे विनोद मेहरा को झुकना पड़ा. नतीजा ये हुआ कि कई अफेयर्स के बावजूद रेखा निजी जिंदगी में तन्हा रहने पर मजबूर हुईं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं