विज्ञापन

जब सात साल की मुन्नी ने कर दिया था सिकंदर की नाक में दम, एक्शन सीन में रोना और हर बात में नो से पक गए थे भाईजान

बजरंगी भाईजान की शूटिंग के समय मुन्नी बनी हर्षाली इतनी छोटी थी कि पूरी टीम उनको संभालने के लिए आगे पीछे घूमती रहती थी. खुद सलमान खान तक उनके नखरे सहते थे.

जब सात साल की मुन्नी ने कर दिया था सिकंदर की नाक में दम, एक्शन सीन में रोना और हर बात में नो से पक गए थे भाईजान
बजरंगी भाईजान के सेट पर खूब नखरे दिखाती थीं छोटी सी मुन्नी
नई दिल्ली:

साल 2015  में आई सलमान खान और करीना कपूर खान की फिल्म बजरंगी भाईजान एक बड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्म में चाइल्ड एक्टर हर्षाली मल्होत्रा की भी बड़ी भूमिका थी. इस फिल्म में पवन सिंह के किरदार में सलमान खान पाकिस्तान की बच्ची को वापस पाकिस्तान पहुंचाने की जद्दोजहद करते दिखते हैं. फिल्म इंडिया के साथ साथ पाकिस्तान में भी काफी सराही गई थी. आपको बता दें कि कबीर खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में मुन्नी का रोल प्ले करने वाली हर्षाली मल्होत्रा उस वक्त महज 7 साल की थी. छोटी सी उम्र में ही इतनी बड़ी फिल्म में हर्षाली ने गजब की एक्टिंग करके सबका मन मोह लिया था. इतने सालों बाद इस फिल्म का एक बीटीस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खान समेत पूरा क्रू हर्षाली के नखरे झेलता दिख रहा है.

सलमान खान ने की मुन्नी की नकल

Behind the scenes with Harshali Malhotra ????
byu/Glad-Ad5911 inBollyBlindsNGossip

इस बीटीएस वीडियो में सलमान खान हर्षाली की नकल करते हुए हर बात पर ना ना करते दिख रहे हैं. दूसरी तरफ हर्षाली कुछ फाइटिंग सीन देखकर डर के मारे रोती हैं तो लोग उन्हें चुप करवा रहे हैं. एक सीन में सलमान खान कहते हैं हर्षाली बेटा तुम हर बात को ना से ही क्यों शुरू करती हो. कुछ सीन में हर्षाली सेट पर मस्ती करती दिख रही हैं. एक सीन में तो हर्षाली की मार से सलमान खान भी हलकान होते दिख रहे हैं. देखा जाए तो छोटी सी हर्षाली ने अपनी मासूमियत से पूरी टीम को अपना फैन बना लिया था.

फिल्म के लिए हर्षाली को मिले थे तीन लाख रुपए
इस फिल्म में सलमान खान की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. इसके साथ साथ मुन्नी बनी हर्षाली ने भी लोगों का दिल जीत लिया था. आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए कबीर खान ने हर्षाली को करीब तीन लाख रुपए दिए थे. फिल्म में सलमान खान, हर्षाली, करीना कपूर खान के साथ साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम रोल में थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: