
दुल्हन ने सपना चौधरे के गाने पर किया ताबड़तोड़ डांस
डांस का तो हर एक को शौक होता है, लेकिन हर एक को डांस करने का खास मौका शादी पर ही मिल पाता है. वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दुल्हन का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दुल्हन जैसे ही सपना चौधरी के गाने पर डांस करना शुरू करती है तो साथ में दूल्हा भी जमकर डांस करना चालू कर देता है. सोशल मीडिया पर ये शादी का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यकीनन इस वीडियो को देख आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें
सास ने कराया बहू और बेटी का डांस कॉम्पटिशन, घूंघट में बहू ने किया ताबड़तोड़ डांस तो फैंस बोले- ननद पर भारी पड़ गई भाभी जी
दुल्हन की बहन ने आलिया भट्ट के 'गोपियो संग कान्हा' पर किया ऐसा डांस, लोग दुल्हन को भूले, बहन पर ही नजरें टिकी रह गईं
कृष्णा अभिषेक ने अपने मामा गोविंदा के अंदाज में किया जोरदार डांस, तो फैन्स बोले- भइया ये चमत्कार कैसे हुआ
सोशल मीडिया पर हाल ही में एक शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की दुल्हन डांस करने के लिए डीजे पर जाती है वह सपना चौधरी के मोस्ट पॉपुलर गाने तेरी आंख्या का यो काजल पर डांस करती है. वहीं गाना सुनते ही दूल्हा भी डांस करना चालू कर देता है. इंटरनेट पर यह वीडियो धमाल मचा रहा है.
इस वीडियो के देखते ही यूजर्स कमेंट करते थक नहीं रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा क्या बात है दूल्हे राजा कर लो आज डांस क्या पता फिर मौका मिले ना मिले तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा बहुत खूब क्या डांस किया है. वहीं एक यूजर ने हंसी का इमोजी बना कहता है की मुझसे तो हंसी कंट्रोल ही नहीं हो रही है.
VIDEO: गौरी खान का मुंबई में दिखा क्लासी लुक, ब्लैक आउटफिट में आईं नजर