शेफ फिल्म का एक सीन
नई दिल्ली:
सैफ अली खान ने सोचा भी नहीं होगा कि उनकी फिल्म ‘शेफ’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर कुछ ऐसा हश्र होगा. ‘शेफ’ को अच्छे रिव्यू मिलने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उठ ही नहीं सकी और सैफ अली खान की अब तक की सबसे बड़ी फ्लॉप में शामिल हो गई. यही नहीं, हॉलीवुड की फिल्म ‘शेफ’ का ऑफिशल रीमेक इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों की फेहरिस्त में भी शामिल हो गई है. फिल्म ने वीकेंड में सिर्फ 4 करोड़ रु. का बिजनेस ही किया.
यह भी पढ़ेंः ‘पद्मावती’ को अलाउद्दीन खिलजी की होने से रोकना मुश्किल ही नहीं असंभव लग रहा है..
सैफ अली खान जैसे बड़े सितारे के लिए यह बहुत बड़ा झटका है. ‘शेफ’ को जिस तरह के रिव्यू मिले थे, उससे फिल्म के अच्छे बिजनेस की संभावना जगी थी, लेकिन फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई. अगर सूत्रों पर यकीन करें तो फिल्म का बजट लगभग 30 करोड़ रु बताया जाता है. अब लगता नहीं है कि फिल्म डबल फिगर में भी पहुंच पाएगी. फिल्म ने शुक्रवार को 1.05 करोड़ रु. शनिवार को 1.35 करोड़ रु. और रविवार को 1.60 करोड़ रु. कमाए थे. यह सैफ अली खान के लिए बहुत बड़ा झटका है. वैसे भी उनकी अगली फिल्म ‘कालाकांडी’ भी सेंसर की वजह से अटकी पड़ी है. ‘कालाकांडी’ एक डार्क कॉमेडी है और देखना यह है कि फिल्म कब रिलीज हो पाती है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
यह भी पढ़ेंः ‘पद्मावती’ को अलाउद्दीन खिलजी की होने से रोकना मुश्किल ही नहीं असंभव लग रहा है..
सैफ अली खान जैसे बड़े सितारे के लिए यह बहुत बड़ा झटका है. ‘शेफ’ को जिस तरह के रिव्यू मिले थे, उससे फिल्म के अच्छे बिजनेस की संभावना जगी थी, लेकिन फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई. अगर सूत्रों पर यकीन करें तो फिल्म का बजट लगभग 30 करोड़ रु बताया जाता है. अब लगता नहीं है कि फिल्म डबल फिगर में भी पहुंच पाएगी. फिल्म ने शुक्रवार को 1.05 करोड़ रु. शनिवार को 1.35 करोड़ रु. और रविवार को 1.60 करोड़ रु. कमाए थे. यह सैफ अली खान के लिए बहुत बड़ा झटका है. वैसे भी उनकी अगली फिल्म ‘कालाकांडी’ भी सेंसर की वजह से अटकी पड़ी है. ‘कालाकांडी’ एक डार्क कॉमेडी है और देखना यह है कि फिल्म कब रिलीज हो पाती है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं