बॉलीवुड फिल्मों में पाकिस्तान का हमेशा से मजाक उड़ाया गया है. पाकिस्तान को लेकर फिल्मों में कई ऐसे डायलॉग दिए गए हैं जिन्हें सुनकर पड़ोसी देश का खून खौल उठा था. गदर से लेकर बॉर्डर तक कई देशभक्ति फिल्में बनीं हैं जिसमें पाकिस्तान को करारा जवाब देने वाले डायलॉग्स हैं. इन फिल्मों को देखकर लोगों का जोश भी दोगुना हो जाता है. आइए आपको ऐसे ही कुछ डायलॉग्स के बारे में बताते हैं. जिसे सुनकर पाकिस्तान में हंगामा उठ गया था.
गदर
बंटवारे के वक्त हम लोगों ने आपको 65 हजार रुपए दिए थे तब जाकर आपके सिर पर तिरपाल आई थी, बरसात से बचने की हैसियत नहीं और गोली-बारी की बात कर रहे हैं आप लोग.
मां तुझे सलाम
दूध मांगोगे तो खीर देंगे कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे.
गदर
तुम्हारा पाकिस्तान जिंदाबाद है हमें इससे कोई एतराज नहीं लेकिन हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा.
लक्ष्य
ये इंडियन आर्मी है, हम दुश्मनों में भी एक शराफत रखते हैं.
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
ये हिंदुस्तान अब चुप नहीं बैठेगा, ये नया हिंदुस्तान है. ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी.
बेबी
रिलीजन वाला जो कॉलम होता है उसमें हम बोल्ड एंड कैपिटल में इंडियन लिखते हैं.
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
पाकिस्तान जो भाषा समझता है उसको उसी भाषा में जवाब देने का समय आ गया है.
गदर
ये मुल्क है कोई खेत का टुकड़ा नहीं, जो यूं ही बंट जाएगा.
बॉर्डर
शायद तुम नहीं जानते ये धरती शेर ही पैदा करती है.
बॉर्डर
हम तो किसी दूसरे की धरती पर नजर भी नहीं डालते, लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं हैं कि कोई हमारी धरती मां पर नजर डाले और हम चुपचाप देखते रहें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं