
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सबका खूब ध्यान खींच रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस लोगों को गले लगाती नजर आ रही हैं. ऋचा चड्ढा अपने इस वीडियो में हाथ में एक पोस्टर लिए नजर आ रही हैं, जिसपर लिखा है, 'फ्री हग्स.' अपने वीडियो में एक्ट्रेल रोड पर खड़े होकर अजनबियों को गले लगाती नजर आ रही थीं. ऋचा चड्ढा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. ऋचा चड्ढा ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने पोस्ट की ऐसी फोटो, लिखा- हम नहीं होते एडजस्ट...
ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने अंतर्राष्ट्रीय हग दिवस के मौके पर एक दिलचस्प पहल की कोशिश की. उन्होंने लोगों में जागरुकता बढ़ाने और सामाजिक प्रयोग के तौर पर अपने हाथ में साइन बोर्ड लेकर घूमने का फैसला किया, जिसपर लिखा था फ्री हग्स. इस पहल में एक्ट्रेस अजनबियों को गले लगाने वाली थीं. इस काम के लिए एक्ट्रेस ने चेहरे पर गहरे काले रंग का चश्मा पहना, जिससे उन्हें कोई पहचान न सके क्योंकि एक्ट्रेस इस काम के दौरान एक साधारण नागरिक के रूप में नजर आना चाहती थीं, न कि एक सेलिब्रिटी के तौर पर. हालांकि, ऋचा चड्ढा के कुछ फैंस ने उन्हें पहचान लिया था.
अजय देवगन की फिल्म ने 12वें दिन भी किया धांसू प्रदर्शन, कमाए इतने करोड़
इस वीडियो को शेयर करते हुए ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने लिखा, "कुछ अच्छा शेयर करने के लिए, क्योंकि दुनिया में बहुत नफरत है. जैसे मार्टिन लूथर किंग ने कहा, "अंधेरे को अंधेरे से खत्म नहीं किया जा सकता, केवल प्रकाश ही ऐसा कर सकता है." मैंने अजनबियों को गले लगाया और यह काफी अच्छा था. आप देखते हैं कि प्यार फैलाने से ही फैलता है. अब मैं इस चीज को हर साल करना चाहूंगी. हो सकता है कि अगली साल आप भी मुझे मिलें. प्यार बांटते चलो."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं