विज्ञापन

बॉलीवुड का वो एक्टर जिसने 10 करोड़ की फीस में दी 700 करोड़ की फिल्म, ना ये शाहरुख, ना सलमान और ना ही अक्षय

बॉलीवुड के उस एक्टर का नाम जानते हैं जिसने सिर्फ 10 करोड़ की फीस में 700 करोड़ रुपये की फिल्म दे डाली. ये ना तो शाहरुख खान, ना ही सलमान खान, और ना ही आमिर खान, अक्षय कुमार या ऋतिक रोशन.

बॉलीवुड का वो एक्टर जिसने 10 करोड़ की फीस में दी 700 करोड़ की फिल्म, ना ये शाहरुख, ना सलमान और ना ही अक्षय
10 करोड़ की फीस और फिल्म ने कमाए 700 करोड़, जानते हैं इस एक्टर का नाम
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई सितारे अपनी मोटी फीस के लिए जाने जाते हैं, लेकिन एक एक्टर ऐसा भी है जिसने महज 10 करोड़ रुपये में एक ऐसी फिल्म दी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. ये सितारा ना तो शाहरुख खान है, ना ही सलमान खान और ना ही आमिर खान और अक्षय कुमार ही. ये एक्टर कोई और नहीं, बल्कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) हैं. जिनकी फिल्म छावा (Chhaava) ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है. शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े नामों को पीछे छोड़ते हुए विक्की कौशल साबित कर दिया कि सफलता के लिए सिर्फ बड़ी फीस नहीं, बल्कि सही प्रोजेक्ट का चुनाव मायने रखता है.

छावा का बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?

पीरियड ड्रामा छावा में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, छावा के लिए विक्की ने 10 करोड़ रुपये चार्ज किए थे, जो बॉलीवुड के टॉप सितारों की फीस की तुलना में काफी कम है. लेकिन फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 735 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर सबको हैरान कर दिया. छावा का बजट 130 करोड़ रुपये बताया जाता है.

विक्की कौशल की छावा और बायोपिक फिल्में?

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर छावा तक वैसे भी विक्की कौशल ने कम बजट में भी बड़ी हिट देने का हुनर दिखाया है. बॉलीवुड में जहां सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार्स एक फिल्म के 100 करोड़ से ज्यादा की फीस लेते हैं, वहीं विक्की कम बजट में बाजी मार ले गए हैं. विक्की कौशल सैम बहादुर और सरदार ऊधम जैसी बायोपिक में भी नजर आ चुके हैं. अगर विक्की की पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट देखें तो उसमें अधिकतर बायोपिक और सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्में शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: